Mahindra Thar 5-door एसयूवी नहीं होगी इस साल लॉन्च, जानें आखिर कब उतरेगी बाजार में

Mahindra Thar SUV: ऑटोमोबाइल की दिग्गज कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने घोषणा की है कि 5-door वाली Thar SUV इस साल देश में डेब्यू नहीं कर पाएगी, बल्कि Mahindra Thar 5-door अब 2024 में लॉन्च हो सकती है। थार लवर्स के लिए यह खबर थोड़ी झटका देने वाली है।
महिंद्रा थार एसयूवी ने हाल ही में 1 लाख बिक्री का माइल स्टोन हासिल किया है। मॉडल ने 2.5 साल से भी कम समय में ही यह माइल स्टोन हासिल कर लिया है। 1 मई तक, एसयूवी की 58,000 ओपेन बुकिंग थी। Mahindra Thar SUV को अक्टूबर 2020 में लॉन्च किया गया था और इसका सीधा मुकाबला Force Gurkha से है।
कार निर्माता कंपनी कथित तौर पर थार के बैकलॉग को खत्म करने के लिए अपने उत्पादन में तेजी ला रहा है। Mahindra Thar SUV के मौजूदा मॉडल की उत्पादन क्षमता वर्तमान में 8,000 यूनिट प्रति माह है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, महिंद्रा उत्पादन क्षमता बढ़ाकर 10,000 यूनिट प्रति माह करने की योजना बना रहा है।
Mahindra Thar SUV के तीन-द्वार के दो अलग अलग मॉडल्स हैं- 4x4WD और RWD। महिंद्रा थार आरडब्ल्यूडी 3 वेरिएंट्स में आता है: RWD Diesel MT वेरिएंट, एलएक्स आरडब्ल्यूडी डीजल एमटी ट्रिम वेरिएंट और एलएक्स आरडब्ल्यूडी पेट्रोल एटी वेरिएंट। यह पांच रंगों में उपलब्ध है एवरेस्ट व्हाइट, एक्वामरीन, ब्लेज़िंग ब्रॉन्ज, रेड रेज, नेपोली ब्लैक और गैलेक्सी ग्रे एसयूवी। खरीदारों के पास हार्ड-टॉप, सॉफ्ट-टॉप और कन्वर्टिबल-टॉप फॉर्मेट का विकल्प भी है।
वर्तमान में, महिंद्रा थार को पेट्रोल और डीजल के विकल्प के साथ मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दोनों में पेश किया जाता है। बेस मॉडल के लिए एसयूवी को 10.54 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकता है। दूसरी ओर, टॉप-एंड वैरिएंट की कीमत 16.78 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। महिंद्रा थार 2.0-लीटर mStallion टर्बो-पेट्रोल इंजन, 1.5-लीटर mHawk डीजल इंजन और 2.2-लीटर mHawk डीजल इंजन के साथ आता है। एसयूवी छह-स्पीड मैनुअल और आटोमेटिक यूनिट्स के साथ आती है।
Also Read: LML Star Electric स्कूटर देगा सबसे अधिक ड्राइविंग रेंज, यहां देखें इसके फीचर्स और कीमत
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS