मार्केट में धूम मचाने आ रही 5-डोर वाली Mahindra Thar, इस दिन उठेगा पर्दा

मार्केट में धूम मचाने आ रही 5-डोर वाली Mahindra Thar, इस दिन उठेगा पर्दा
X
महिंद्रा थार जल्द ही नई अवतार में पेश होने वाली है। Mahindra अपनी पॉपुलर एसयूवी थार को 5-डोर के साथ लॉन्च करने की तैयारी में है। कार की टेस्टिंग भी शुरू हो गई है।

Mahindra Thar भारत में सबसे अधिक बिकने वाली बजट ऑफ-रोडर्स और सबसे पॉपुलर SUVs में से एक है। सड़क पर आपने कभी ना कभी थार को देखा ही होगा। ऑटो कंपनी Mahindra अपनी 3-डोर वाली Mahindra Thar की सफलता के बाद Mahindra Thar का 5-डोर वेरिएंट भारतीय बाज़ार में लॉन्च करने की योजना बना रही है।

Motorbeam की रिपोर्ट के मुताबिक, Mahindra Thar 5-डोर भारत में 26 जनवरी 2023 को पेश की जाएगी। Mahindra Thar 5-डोर मौजूदा तीन-डोर मॉडल की तुलना 15 प्रतिशत (लंबाई 3985mm) अधिक लंबी हो सकती है। बता दें कि इस SUV को कई बार भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग करते हुए देखा गया है। हालांकि, अभी तक महिंद्रा की ओर से थार की लॉन्चिंग को लेकर कोई अपडेट नहीं आया है। मौजूदा थार की कीमत 13.59 लाख रुपये से 16.29 लाख के बीच है। महिंद्रा 5-डोर कार की कीमत मौजूदा थार से 1 लाख रुपये अधिक हो सकती है।

Mahindra Thar 5-डोर का इंजन

रिपोर्ट्स की मानें तो Mahindra अपनी अपकमिंग अपडेटेड थार को 2.2-liter mHawk डीजल इंजन और 2-लीटर mStallion पेट्रोल इंजन के साथ पेश कर सकती है। टर्बो-पेट्रोल में 200 hp अधिकतम पावर आउटपुट और 380 Nm अधिकतम टॉर्क रेटिंग हो सकती है। यह भी कहा जा रहा है कि थार को 4X4 और 4X2 ड्राइवट्रेन मॉडल में पेश किया जाएगा।

Mahindra Thar का लुक और डिजाइन

अभी तक की जानकारियों को देखें तो नई महिंद्रा थार पूरी तरह से एक फेंमली कार होगी। महिंद्रा 3-डोर थार की लंबाई 4 मीटर से कम है, जबकि 5-डोर मॉडल की लंबाई लगभग 4.3 मीटर होगी। स्कॉर्पियो एन की लंबाई 4.7 मीटर है, इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं। थार का इंटीरियर और फीचर्स 3-डोर थार के जैसे होने की उम्मीद है।

Tags

Next Story