भारत में 4 Electric SUVs को लॉन्च करेगी महिंद्रा, इन मॉडल्स को किया जाएगा शामिल, पढ़ें पूरी डिटेल

भारत में 4 Electric SUVs को लॉन्च करेगी महिंद्रा, इन मॉडल्स को किया जाएगा शामिल, पढ़ें पूरी डिटेल
X
Upcoming Electric SUVs: भारत में प्रमुख SUV कार निर्माताओं में से एक, महिंद्रा कंपनी अब इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने की योजना बना रही है। कंपनी ने इसका खुलासा भी कर दिया है। कंपनी ने बताया है कि किन SUVs कारों के इलेक्ट्रिक वर्जन में लॉन्च किया जाएगा। विस्तार से जानने के लिए पूरी खबर को पढ़िए...

Upcoming Electric SUVs: कार बनाने वाली सभी कंपनियां इस समय इलेक्ट्रिक गाड़ी बनाने पर जोर दें रही हैं। डीजल-पेट्रोल के बढ़ते दामों के चलते लोग इलेक्ट्रिक वाहनों को ज्यादा पसंद भी कर रहे हैं। अब महिंद्रा गाड़ियों के शौकिन लोगों के लिए कंपनी बड़ी खुशखबरी लेकर आ रही है। स्कार्पियो, बुलेरो और थार जैसी कार को लॉन्च कर लोगों के दिलों में जगह बनाने वाली महिंद्रा कंपनी अब इलेक्ट्रिक कार पेश करने जा रही है।

अगले साल तक मार्केट में आ सकती है इलेक्ट्रिक कार

बता दें कि महिंद्रा कंपनी अपनी XUV.e8 को सबसे पहले बाजार में लाने की योजना बना रही है। यह कार महिंद्रा XUV700 का इलेक्ट्रिक मॉडल होगी। माना जा रहा है कि अगले साल कंपनी इस कार को मार्केट में उतार सकती है। इसके साथ ही, कंपनी दो अलग-अलग ब्रांडों - XUV.e (XUV.e8 और XUV.e9) और BE (BE.05, BE.07, और BE.09) के तहत कई नई इलेक्ट्रिक कारें पेश करेगी। XUV.e8 का मुकाबला टाटा सफारी के ईवी से होगा। हालांकि इस कार की अभी टेस्टिंग चल रही है। कंपनी इसे अगले साल तक लॉन्च कर सकती है।

कंपनी ने की पुष्टि

महिंद्र कंपनी इस बात की पुष्टि की है कि कंपनी बोलेरो और स्कार्रपियो के इलेक्ट्रिक वर्जन को मार्केट में लाने की तैयारी कर रही है। मीडिया में चल रही खबरों के मुताबिक आने वाली अभी महिंद्रा इलेक्ट्रिक एसयूवी में ब्कंपनी का नया लोगो होगा। स्कॉर्पियो.ई कंपनी थार.ई, और बोलेरो.ई का निर्माण आईएनजीएलओ आर्किटेक्चर के पी1 वर्जन पर करेगी। बता दें कि महिंद्रा की इलेक्ट्रीक कार XUV.e और BE को के के ऑक्सफोर्डशायर में ब्रांड के MADA (महिंद्रा एडवांस्ड डिजाइन यूरोप) डिजाइन स्टूडियो में डिजाइन किया जाएगा। इसके सभी मॉडलों का एक यूनिक लैंग्वेज होगी। जिन्हें समान बोर्न इलेक्ट्रिक आईएनजीएलओ प्लेटफॉर्म पर तैयार किया जाएगा।

जानें कैसी है इलेक्ट्रिक कार

पिछले महीने महिद्रा कंपनी ने महिंद्रा थार.ई कॉन्सेप्ट को दक्षिण अफ्रीका में ग्लोबल मार्केट में पेश प्रदर्शित किया था। इस कार को बेहतर लुक देने के लिए इसमें आगे की ओर, इसमें एक रेक्टेंगुलर ग्रिल, एक कॉम्पैक्ट विंडशील्ड, एक क्लियर बम्पर और दो स्क्वायर एलईडी डीआरएल के साथ एक चौकोर और रेट्रो-स्टाइल डिजाइन दिया गया है। यह कार अपने ICE (आंतरिक दहन इंजन) मॉडल से बिल्कुल अलग नजर आती है। डिज़ाइन हाइलाइट्स में ऑफ-रोड टायर, एक फ्लैट रूफ, एक ब्लैक-आउट रियर, एलईडी टेललैंप और टेलगेट पर एक स्पेयर व्हील दिया गया है।

बता दें कि भारत में महिंद्रा की कार को काफी पसंद किया जाता है। इस कंपनी ने अलग-अलग मॉडल की कार निकाल कर लोगों के बीच काफी लोकप्रिय बनी हुई है। इसकी स्कॉर्पियो और महिंद्रा कार को लोगों ने काफी पंसद किया था। अब इलेक्ट्रिक कार की तरफ सभी कंपनीयों ने ज्यादा जोर देिया हैं, ऐसे में महिंद्रा कंपनी भी इस कतार में पीछे नहीं रहना चाहती है।

Tags

Next Story