कम पैसों में खरीदना चाहते हैं तो बेहतरीन कार तो आप के पास है बेहतरीन मौका, मात्र 1 लाख रुपये ले सकते ये लग्जरी Car's

Second Hand Cars: अगर आपका भी सपना है खुद की कार में घूमने का लेकिन पैसों की कमी होने के कारण आप कार नहीं खरीद पा रहे हैं, तो आज हम आपके लिेए कुछ शानदार ऑफर लेकर आए हैं। ऐसे ऑफर की आप 1 लाख से कम पैसे में कार खरीद पाएंगे। आज की इस रिपोर्ट में हम आपको कुछ ऐसे सेकंड हैंड कारों (Second Hand Cars) के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें आप काफी कम पैसों में खरीद पाएंगे। ये सभी कार 1 लाख से कम कीमत पर मारुति सुजुकी ट्रू वैल्यू की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। वेबसाइट पर जा कर आप मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) की इन कारों को खरीद सकते हैं।
Maruti Wagon R LXI
Maruti Wagon R LXI कार पेट्रोल इंजन की कार है। अभी तक यह कार 95263 किलोमीटर चली है और फर्स्ट ऑनर है। गाजियाबाद आरटीओ रजिस्टर्ड है, वहीं उपलब्ध भी है। इस कार की कीमत मात्र 75000 रुपये है।
Maruti Dzire VDI
यह डीजल इंजन की 2009 मॉडल कार है। कार आगरा आरटीओ रजिस्टर्ड है और वहीं उपलब्ध भी है। कार अब तक 178183 किलोमीटर चल चुकी हैु। इस थर्ड ऑनर कार की कीमत 75000 रुपये रखी गई है।
Maruti Wagon R LXI
Maruti Wagon R LXI 2007 मॉडल फर्स्ट ऑनर कार है। पेट्रोल इंजन की यह कार 152378 किलोमीटर चली हुई है। कार में गुरुग्राम का नंबर है और बिक्री के लिेए गुरुग्राम हरियाणा में ही उपलब्ध है। कार आपका मात्र 75000 रुपये में मिल जाएगी।
Maruti Wagon R VXI
हरियाणा गुरुग्राम में उपलब्ध यह एक पेट्रोल इंजन की 2007 मॉडल कार है। कार 149888 किलोमीटर चली है। कार का नंबर गुरुग्राम आरटीओ रजिस्टर्ड है। इस कार की Asking प्राइस 75000 है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS