SmartPhone Users पर अटैक के लिए फिर आया मैलवेयर, फर्जी मैसेज भेजकर खाली कर सकता है खाता

SmartPhone Users पर अटैक के लिए फिर आया मैलवेयर, फर्जी मैसेज भेजकर खाली कर सकता है खाता
X
तीन साल बाद मार्केट में फिर ऐप के रूप में आया है ये मैलवेयर। स्मार्टफोन यूजर्स को सतर्क रहने की है जरूरत।

साइबर फ्रॉड को रोकने के लिए जहां सरकार ने यूजर्स का डेटा चोरी करने वाले (Chinese Apps) चाइनीज ऐप्स को बैन कर दिया है। वहीं अब स्मार्टफोन यूजर्स (Smartphone Users) पर मैलवेयर अटैक का खतरा मडराने लगा है। इसकी वजह एक पुराने खतरनाक (Android Malware) ऐंड्रॉयड मैलवेयर का नये अपडेट के साथ वापस आना है। ऐसे में इसका निशाना यूजर्स की बैकिंग इन्फॉर्मेशन और पर्सनल डीटेल्स हैं। यह फर्जी मैसेज भेजकर लोगों की अकाउंट डिटेल पर अटैक करने के साथ ही पल भर में खाता खाली कर सकता है। इसी को देखते हुए स्मार्टफोन यूजर्स को सावधान रहने की जरूरत है।

दरअसल, आज से 3 साल पूर्व अक्टूबर 2017 में एक ऐंड्रॉयड मैलवेयर का पता लगा था और इसका नाम Fakesky रखा गया। तब इसने जापान समेत साउथ कोरिया जैसे देशों पर साइबर हमला किया था। अब Cybereason Nocturnus के रिसर्च में दावा किया गया है कि यह मैलवेयर एक बार फिर से नये वर्जन पर मार्केट में लौटा है। और इस बार वह दुनिया भर के साथ ही भारत समेत अन्य देशों को भी अपना निशाना बना सकता है। ऐसे में स्मार्टफोन यूजर्स को इससे सावधानी बरतनी होगी। अन्यथा वह इस मैलवेयर के निशाना बनकर कगाल हो सकते हैं। इसकी वजह इस मैलवेयर का सीधा अकाउंट पर अटैक करना है।

ऐप के रूप में आया मैलवेयर

इस बार यह मैलवेयर मार्केट में नई पोस्टल सर्विस ऐप की रूप में शेयर किया जा रहा है। रिपोर्ट के अनुसार, मैलवेयर ऐप एसएमएस-फिशिंग अटैक टारगेट यूजर्स पर करता है और असली पोस्टल सर्विस ऐप की तरह काम करता है। एक बार यह इन्फेक्टेड ऐप ओपन करते ही यह (SmartPhone) स्मार्टफोन यूजर्स से परमिशन मांगता है। पहली परमिशन की मदद से यह डिवाइस पर आने वाले मेसेज पढ़ सकता है और दूसरी की मदद से डिवाइस लॉक होने पर भी (BackGround) बैकग्राउंड में काम करना शुरू कर देता है। ऐसे में आप के आकउंट और (Mobile App) मोबाइल ऐप संबंधित सारी डिटेल चोरी कर लेता है। जिसके बाद आसानी से यूजर्स के साथ बैंक फ्रॉड कर लेता है। इतना ही नहीं यह मैलवेयर परमिशन मिलते ही यूजर्स के फोन नंबर से लेकर, डिवाइस मॉडल, ओएस वर्जन, टेलिकॉम प्रोवाइडर, बैंकिंग इन्फॉर्मेशन तक चुरा लेता है। साथ ही मोबाइल यूजर्स के फोन पर आने वाले मैसेज को भी सर्वर पर भेजता है। इसके अलावा यह मैलवेयर आपके फोन में सेव हर नंबर पर इन्फेक्टेड मैसेज भेज देता है। जिसे यह पूरी तरह से ट्रेप कर लेता है।

Tags

Next Story