लॉकडाउन के बाद चाइना से भारत आ सकती हैं 600 कंपनियां!, सरकार से चल रही बात

चीन के वुमान से निकलकर दुनिया भर में फैलने वाला कोरोना वायरस अब उसी के लिए भारी पड सकता है। इसकी वजह ज्यादातर कंपनियां चीन से निकलने की तैयारी कर रही हैं। वहीं इनमें से 600 विदेशी कंपनियां भारत आ सकती है। अभी इन कंपनियों से सरकार की बातचीत चल रही है। मीडिया रिपोर्ग्स के अनुसार ये कंपनियां केंद्रीय वाणिज्य, उद्योग मंत्रालय और राज्य सरकारों से संपर्क में है। जिस भी राज्य में ज्यादा छूट पर जल्दी प्लांट लगाने की अनुमति मिलेगी। ये कंपनियां उसी राज्य में निवेश कर सकती हैं। हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि ये कौन कौन सी कंपनियां हैं। और कहां तक बात पहुंची है।
सरकार विदेशी कंपनियों को भारत लाने की कर रही तैयारी
वहीं मीडिया रिपोर्ग्स के अनुसार, उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि सरकार विदेशी कंपनियों को भारत में लाने के लिए काम कर रही है। जिससे ज्यादा से ज्यादा रोजगार मिलें। वहीं इसमें ज्यादा भूमिका राज्यों की शामिल होगी। इसकी वजह राज्यों सरकारों को ही जगह से लेकर कंपनी को अपने राज्य में प्लांट के लिए व्यवस्था करानी पडेगी।
राज्य सरकारों को जमीन की व्यवस्था करने के लिए किया जा रहा तैयार
जानकारों की मानें तो अभी तक विदेशों से भारत में निवेश करने के लिए आने वाली कंपनियों को केंद्र से मंजूरी लेकर राज्यों में जमीन लेने को लेकर सबसे ज्यादा समस्या आती है। ऐसे में केंद्र सरकार राज्यों सरकारों को जल्द से जल्द और सस्ते दामों पर विदेशी कंपनियों को जमीन उपलब्ध कराने के लिए तैयार कर रही है। वहीं बताया जाता है कि जमीन अधिग्रहण को लेकर पिछले कुछ समय में किसानों से हुई नोक झोंक को लेकर कंपनियों को भारत में जमीन अधिग्रहण को लेकर इसी तरह का काफी भ्रम रहता है। इसे दूर करने के लिए अब सरकार काम कर रही हैं। वहीं मंत्री गोयल के अनुसार, कोरोना वायरस से जिस तरह से कई चुनौतियां दी हैं। उसी तरह कुछ अवसर भी मिलें हैं। जिन्हें भुनाया जा रहा है। इसी को लेकर सरकार उद्योग जगत के साथ मिल कर आगे की रणनीति बना रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS