बदल जाएगा Facebook का नाम, जानें क्या बोले कंपनी के CEO मार्क जुकरबर्ग

कंपनी के CEO मार्क जुकरबर्ग ने फेसबुक (Facebook) का नाम बदलने को घोषणा की है। अब फेसबुक का नया नाम मेटा (Meta) होगा। इसकी ऐलान मार्क ने गुरुवार को किया है।
फोटो ट्विवटर
सीईओ मार्क जुकरबर्ग, कंपनी के लाइव-स्ट्रीम में कहा कि नया नाम इसके नाम सोशल मीडिया सेवा के बजाय मेटावर्स (Metaverse) में निवेश करने के अपने काम को दर्शाता है, जिसे फेसबुक कहा जाना जारी रहेगा। मेटावर्स एक शब्द है, जो तीन दशक पहले डायस्टोपियन उपन्यास "स्नो क्रैश" (Snow Crash) में था और अब सिलिकॉन वैली (Silicon Valley) में चर्चा को आकर्षित कर रहा है। जुकरबर्ग ने मेटा (Meta) को एक आभाषी वातावरण (Virtual Environment) का रूप दे दिया है। उनकी कंपनी का नाम मेटा प्लेटफॉर्म्स इंक (Meta Platforms Inc.) होगा।
मार्क ने किया औपचारिक ऐलान
बता दें कि पहली ऐसे खबरें आ रही थीं कि फेसबुक का नाम बदल दिया जाएगा। मार्क (Mark Zuckerberg) ने इसका औपचारिक ऐलान कर दिया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS