Alto K10 CNG: आ गया ऑल्टो के10 का सीएनजी वर्जन, कीमत कम और शानदार माइलेज

Alto K10 CNG: आ गया ऑल्टो के10 का सीएनजी वर्जन, कीमत कम और शानदार माइलेज
X
मारुति सुजुकी ने अपनी पॉपुलर कार ऑल्टो K10 का CNG वर्जन लॉन्च कर दिया है। पेट्रोल-डीजल के बढ़ते रेट के बीच ग्राहक इस कार का लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। मारुति ने कार को 5.94 लाख रुपये एक्स शोरूम प्राइज पर मार्केट में उतारा है।

Alto K10 CNG Launched: भारतीय बाजार की सबसे सफल ऑटो कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने अपनी पॉपुलर कार ऑल्टो K10 का CNG वर्जन (Alto K10 CNG) लॉन्च कर दिया है। पेट्रोल-डीजल के बढ़ते रेट के बीच ग्राहक इस कार का लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। कार VXi वेरिएंट में पेश की गई है। मारुति ने कार को 5.94 लाख रुपये एक्स शोरूम प्राइज पर मार्केट में उतारा है। कंपनी का कहना है कि उनकी नई ऑल्टो के-10 (Alto K-10) प्रदूषण को कम करने में सहायक होगी।

Alto K10 CNG में के-सीरीज 1.0-लीटर डुअल-जेट, डुअल-वीवीटी इंजन लगाया गया है, जो पेट्रोल मोड में 65PS और सीएनजी मोड में 57PS और पेट्रोल मोड में 89Nm और CNG मोड में 82Nm मैक्सिमम टॉर्क प्रोड्यूस करता है। कंपनी के दावे के मुताबिक, 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ ऑल्टो के-10 सीएनजी 33.85 किमी/किलोग्राम की माइलेज देती है। नई ऑल्टो के10 सीएनजी का अन्य मारुति मॉडल जैसे ऑल्टो 800 सीएनजी (5.03 लाख रुपये) और एस प्रेसो सीएनजी (5.90 लाख-6.10 लाख रुपये) के साथ सीधा मुकाबला है।

ऑल्टो के10 सीएनजी का डिजाइन लगभग पेट्रोल वेरिएंट के जैसा ही है, बस पीछे की तरफ एस-सीएनजी बैज जोड़ा गया है। 55-लीटर CNG टैंक को हैचबैक के बूट में रखा है, जिससे स्टोरेज स्पेस कम हो गया है। Alto K10 CNG के इंटीरियर में भी कोई बदलाव नहीं देखा गया है और इसमें पेट्रोल वर्जन VXi ट्रिम जैसे ही फीचर्स मिलते हैं। कार में ब्लूटूथ, औक्स और यूएसबी पोर्ट के साथ 2-डिन स्मार्टप्ले ऑडियो सिस्टम, स्पीड-सेंसिंग ऑटो डोर लॉक, इंपैक्ट-सेंसिंग डोर अनलॉक और गियर शिफ्ट इंडिकेटर जैसे फीचर्स दिए गए हैं। सेफ्टी फीचर्स में डुअल एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, रियर पार्किंग सेंसर और सीट बेल्ट रिमाइंडर शामिल हैं।

मारुति सुजुकी की सीएनजी कार लिस्ट

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति अब Alto, Alto K10, S-Presso, WagonR, Eeco, Celerio, Swift, Dzire, Ertiga, Baleno, XL6, Super Carry और Tour S सहित 13 सीएनजी मॉडल पेश करती है। मारुति ने 2010 में तीन मॉडल ईको, ऑल्टो और वैगनआर के साथ सीएनजी कारों की बिक्री शुरू की थी। आज के समय में मारुति की सीएनजी कारों की बाजार में जबरदस्त डिमांड है।

Tags

Next Story