अब Tata के साथ Maruti भी किराये पर देगी कार, सब्सक्राइब ब्रांड के नाम से शुरू की नई सर्विस

अब Tata के साथ Maruti भी किराये पर देगी कार, सब्सक्राइब ब्रांड के नाम से शुरू की नई सर्विस
X
कोरोना और लॉकडाउन के बीच गाड़ियों की घटती बिक्री को देखते हुए टाटा मोटर्स से लेकर मारुति सुजुकी ने लीज पर कार देने की शुरू की स्कीम।

कोरोना और लॉकडाउन के बाद से देश ही नहीं बल्कि दुनिया भर में अर्थव्यवस्था चरमा गई है। इसमें सबसे ज्यादा नुकसान कार कंपनियों को भी उठाना पडा है। इतना ही नहीं लॉकडाउन खुलने के तीन महीने बाद भी गाडियों की बिक्री में कोई खास इजाफा नहीं हुआ है। ऐसे में (Tata Motor's) टाटा मोटर्स के बाद अब मारुति सुजुकी ने लीज पर कारें देने की शुरुआत की है। जी हां टाटा मोटर्स के साथ ही आप (Maruti Suzuki) मारुति सुजुकी की बेहतरीन गाडियों को किराये पर ले सकते हैं। मारुति सुजुकी ने अपनी इस सर्विस का नाम 'मारुति सुजकी सब्सक्राइब ब्रांड' रखा है। हालांकि कंपनी ने यह सर्विस पिछले साल शुरू की दी थी, लेकिन अब के हिसाब से भी यह स्कीम हिट हो सकती है। जो लोग कार खरीदने में सक्ष्म नहीं हैं। वह अपने किराये के अनुसार कार को लीज पर भी ले सकते हैं।

दरअसल, मारुति ने कार लीज पर देने वाले अपने इस प्रोजेक्ट की शुरुआत पिछले साल की थी। इस लीज सर्विस के तहत ग्राहक (Consumer) अपने इस्तेमाल के लिए एक निश्चित वक्त के लिए डायरेक्ट कंपनी से कार किराये पर ले सकता है। इस दौरान उन्हें कार की पूरी कीमत की जगह सिर्फ उसका किराया देना होगा। वहीं कार पर मालिकाना हक उक्त कार कंपनी का ही बना रहेगा।

कंपनी ने गुरुग्राम और बेंगलुरू में की इस प्रोजेक्ट की शुरुआत

वहीं मारुति ने अपनी कार लीज सर्विस की शुरुआत पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर सबसे पहले हरियाणा के गुरुग्राम और बेंगलुरू से की है। वहीं लीज पर कार लेने के लिए ग्राहकों को स्विफ्ट, स्विफ्ट डिजायर, विटारा ब्रेजा, अर्टिगा, बलेनो, सियाज और एक्सएल नेक्सा देने का प्लान किया है। ग्राहक इनमें से कोई सी भी कार को पसंद कर किराये पर ले सकते हैं।

24 से 48 महीनों के लिए किराये पर ली जा सकेगी कार

वहीं मारुति ने अपनी इन कारों का लीज पर देने के लिए 24, 36 और 48 महीनों का प्लान शुरू किया है। यानि ग्राहक मारुति (Maruti) की इन कारों में से किसी भी मॉडल को 24, 36 या फिर अधिकतम 48 महीने के लिए किराये पर ले सकता है। इसके लिए ग्राहक को सिर्फ एक तय मंथली पेमेंट के जरिये कार लीज पर ले सकते हैं। वहीं मेंटनेंस और इंश्योरेंस का हिस्सा शामिल होगा। लीज पर शामिल सभी कारें एक दम न्यू ब्रांड होगी।

Tags

Next Story