2 लाख रुपये से भी कम कीमत में यहां मिल रही है मारुति और हुंडई की ये कारें, जानिए क्या है डील?

हर कोई चाहता है कि उसके पास एक कार हो जिससे वो भी आनंद के साथ सफर तय कर सकें। ऑफिस या अन्य जगह जाने के लिए अक्सर लोग दो पहिया वाहनों (Two Wheeler) का चयन करते हैं। क्योंकि ये बाजारों में कम कीमत (cheapest cars) में उपलब्ध हो जाती है। हालांकि, कार खरीदने जाओ तो उसके दाम सुनकर ही सबसे पहले ध्यान अपनी जेब पर जाता है कि हम इतनी कीमत की कार खरीद सकेंगे या नहीं। कीमत ज्यादा होने के कारण कार को खरीदने का सपना अधूरा रह जाता है। अगर आप भी कार खरीदना चाहते हैं तो अपने इस सपने को अधूरा छोड़ने से बेहतर है कि उसे पूरा कर लें।
दरअसल, आज हम आपको मारुति और हुंडई की सेकंड हैंड कार (second car of maruti and hyundai) के बारे हैंड कारों में बताने जा रहे हैं जिन्हें खरीदने के लिए 2 लाख रुपये से भी कम लगेंगे। आइए आपको इन कारों के बारे में बताते हैं...
मारुति वेगनआर
मारुति सुजुकी की वेगनआर की सेकंड हैंड कार को आपर CARS 24 से खरीद सकते हैं। यहां आपको ये Maruti Wagon R LXI MINOR कार केवल 1.48 लाख रुपये में मिल सकेगी। ये पेट्रोल और सीएनजी मॉड में उपलब्ध है, जो आपको दिल्ली के नंबर के साथ मिल रही है।
हंडई आई10
CARS 24 पर हुंडई आई10 भी लिस्टेड है, जो 1.36 लाख रुपये में मिल रही है। ये एक सेकेंड हैंड कार है, जो साल 2010 के मॉडल की है। कार्स 24 में लिस्टेड ये कार दिल्ली नंबर पर रजिस्टर्ड है।
मारुति अल्टो
CARS 24 पर आपको मारुति अल्टो केवल 1.26 लाख रुपये में मिल रही है। इसमें ड्राइवर के अलावा 4 लोग बैठ सकते हैं। ये छोटे परिवार के लिए एकदम फिट बैठती है। ये कार पेट्रोल पर चलती है। CARS 24 पर लिस्टेड ये कार हरियाणा के नंबर पर रजिस्टर्ड है, जोकि 2009 के मॉडल के साथ बिक रही है।
हुंडई ईयोन
हुंडई की ईयोन कार को भी CARS 24 पर बेचा जा रहा है, जोकि फर्स्ट ऑनर कार है। CARS 24 पर लिस्टेड ये कार उत्तर प्रदेश के नंबर पर रजिस्टर्ड है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS