मारुति सुजुकी ने 20 साल में बेची अपनी 40 लाख Alto Car, 76 प्रतिशत लोगों की थी पहली 4 व्हीलर

भारत में 16 साल तक सबसे ज्यादा बिक्री वाली गाडी में अपने नाम का परचम फेहराने वाली (Maruti Suzuki Alto) मारुति सुजुकी की ऑल्टो कार कम बजट में सबसे बेहतरीन कारों में से एक है। यही वजह है कि यह कार पिछले 20 सालों में 40 लाख अकांडा पार कर चुकी है। इतना ही नहीं कंपनी का दावा है कि अल्टो खरीदने वालों में 76 प्रतिशत लोगों की यह पहली कार थी। जो उनके घर पहुंची। इसकी वजह मारुति की इस कार का बेहद सस्ता होना और बेहतरीन माइलेज देना है।
दरअसल, हाल ही में देश की सबसे बड़ी कार निर्माता मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (MSIL) ने गुरुवार को कहा कि उसकी शुरुआती स्तर की कार (ALTO Car Sales) ऑल्टो की कुल बिक्री 40 लाख इकाई के आंकड़े को पार कर गई है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि इस कार को आज से 20 साल पूर्व सितंबर सन 2000 में भारतीय बाजार में पेश किया गया था। जिसने आते ही मीडिल क्लास और बाइक से कार ख्वाब देखने वालों के बीच अपनी पकड बना ली थी। यही वजह है कि मारुति सुजुकी की ऑल्टो कार 16 वर्षों तक देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही है।
76 प्रतिशत खरीदारों की बनी पहली कार
वहीं एमएसआईएल ने दावा किया कि मारुति सुजुकी की ऑल्टो 76 प्रतिशत खरीदारों की सबसे पहली कार थी। यह गाड़ी आम से खास तक सभी के पॉकेट में आने वाली गाडी रही है। इसका पेट्रोल के लिए 22.05 किलोमीटर प्रति लीटर और सीएनजी के लिए 31.56 किलोमीटर प्रति किलोग्राम का माइलेज रहा है। ऑल्टो की दिल्ली में शोरूम कीमत 2.95 लाख रुपये से लेकर 4.36 लाख रुपये के बीच है। वहीं कार लॉ मेटेंनेस के लिए भी जानी जाती है। यही वजह है कि यह कार लगातार 16 साल से भारत सबसे अधिक बिकने वाली कार है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS