चलाना चाहते हैं मारुति की चमचमाती कार तो बस 12,199 रुपये के किराए पर घर ले आएं गाड़ी, जानिए किन शहरों में उपलब्ध ये सुविधा

महिंद्रा फाइनेंस के क्विकलिज (Quiklyz) से साझेदारी करने पर मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) द्वारा घोषणा की है कि अपनी कारों को किराए पर देने और सब्सक्रिप्शन प्रग्राम में शामिल है। हालांकि, साल 2022 के जुलाई में ही कंपनी पहले ही अपना सब्सक्रिप्शन प्रोग्राम (Maruti Suzuki subscription option) की शुरुआत कर चुकी थी। जिसके बाद से ही ग्राहकों कार किराए (Maruti Suzuki Car on Lease) पर दी जाती है। वहीं, अब कंपनी द्वारा ऐसे 20 शहरों को चुना गया है जहां वो ग्राहकों को अपनी कारें किराए पर देगी। ऐसे में ग्राहक बिना कार खरीदे भी किराए पर लेकर मारुति कार चला सकते हैं।
इन शहरों में किराए पर कार उपलब्ध
मारुति कंपनी जिन 20 शहरों में अपनी कार किराए पर दे रही है, उनमें दिल्ली-NCR, कोलकाता,जयपुर, मैसूर, मुंबई, बेंगलुरु, चेन्नई, हैबराबाद, पुणे, अहमदाबाद, इंदौर और मेंगलोर शामिल है। कार को किराए पर लेने के लिए ग्राहक सफेद और काली नंबर प्लेट को भी चुन सकते हैं।
कितना देना होता है किराया
मारुति की ओर से किराए पर कार लेने के लिए सब्सक्रिप्शन प्रोग्रम शुरू है। इसमें टेन्योर के अलग-अलग प्लान दिए जाते हैं। जिसके बाद हर महीने लिए जाने वाले कार के किराए को तय किया जाता है। इसमें रजिस्ट्रेशन चार्ज, वाहन यूज करने का चार्ज, इंश्योरेंस, मेंटेनेंस और 24 बाय 7 रोडसाइड असिस्टेंस शामिल है। इसका मतलब ये हुआ है कि कार का किराया देने के अलावा आपका सिर्फ पेट्रोल का खर्चा लगेगा। इस सब्सक्रिप्शन प्रोग्रम के तहत दिल्ली में कार का मासिक किराया 12,199 रुपये है।
कार खरीदने का भी मिलता है विकल्प
मारुति अपने उन ग्राहकों कार खरीदने का भी विकल्प देता है जो उनकी कार किराए पर लेते हैं। इसके लिए सब्सक्रिप्शन खत्म होने से पहले ग्राहक नई या मौजूदा इस्तेमाल कर रही कार को खरीद सकते हैं। बता दें कि न सिर्फ क्विकलिज के जरिए मारुति सुजुकी की कारें किराए पर ली जा सकती हैं बल्कि तीन अन्य विकल्पों से भी चयन किया जा सकता है। एएलडी, ओरिक्स और माइल्स के साथ भी मारुति कंपनी की साझेदारी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS