Maruti Suzuki की बिक्री में आया जोरदार उछाल, इतने प्रतिशत की हुई वृद्धि

कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन का असर सबसे ज्यादा वाहन कंपनियों पर पडा है। इसकी वजह कारखाने बंद हो जाने से लेकर शादी विवाह समेत अन्य गतिविधियों का बंद हो जाना है। इससे कंपनियों की (Sale Increase) सेल पूरी तरह प्रभावित हुई थी, लेकिन एक बार फिर से गाड़ी पटरी पर आ रही है। जी हां इसकी वजह देश की सबसे बड़ी (Car Making Company) कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki India) की अगस्त में बिक्री दर में 17.1 प्रतिशत की वृद्धि होना है। कंपनी ने इस माह 1,24,624 इकाइयों यूनिट बेची है। जबकि MSE ने एक बयान में कहा कि कंपनी ने पिछले साल अगस्त में 1,06,413 यूनिट्स की बिक्री की थी।
छोटी कारों की बिक्री में हुआ इजाफा
वहीं कंपनी का दावा है कि अगस्त माह कंपनी की छोटी कारों की बिक्री (Car Sales Increase) में काफी इजाफा हुआ है। इनमें ऑल्टो और वैगनआर (Alto, Wag-nor) जैसी मिनी कारों की बिक्री पिछले साल के इसी महीने में 10,123 इकाइयों की तुलना में 19,709 इकाई बढ गई है। वहीं पिछले साल अगस्त में 54,274 कारों की तुलना में स्विफ्ट, सेलेरियो, इग्निस, बलेनो और डिजायर जैसे मॉडलों की बिक्री 14.2 प्रतिशत बढ़कर 61,956 इकाई हो गई है।
सेडान कारों की बिक्री का ऐसा रहा हाल
वहीं इस समय में सेडान कारों की बात करें तो यहां (Maruti Ciaz) मारुति की सियाज़ पिछले साल अगस्त माह में 1,596 यूनिट की बिक्री हुई थी। जो इस बार 1,223 यूनिट में तबदील हो गई है। इसमें 23.4 प्रतिशत की गिरावट आई है। इसके साथ ही एस क्रॉस, एर्टिगा, विटारा और ब्रेजा जैसी कारों की बिक्री13.5 प्रतिशत बढ़कर 21,030 इकाई हो गई है। यह एक साल पहले महीने में 18,522 इकाई थी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS