Car Offers Jan 2023: कार खरीदने का शानदार मौका, मारुति सुजुकी अपनी गाड़ियों पर दे रही बंपर डिस्काउंट

Maruti Cars Discount Offers January 2023: नए साल की शुरुआत से ही भारतीय ऑटो मार्केट (Indian auto market) की अधिकतर कंपनियों ने अपनी गाड़ियों की कीमत में इजाफा करने का फैसला किया। इससे अलग, मारुति सुजुकी ने जनवरी 2023 में अपनी चुनिंदा एरिना कारों की लाइन-अप पर डिस्काउंट (Maruti Suzuki offering discounts) दे रही हैं। ग्राहक ऑल्टो के10, ऑल्टो 800, सेलेरियो, एस प्रेसो, वैगन आर, डिजायर और स्विफ्ट पर 38000 रुपये तक की छूट पा सकते हैं।
Maruti Suzuki Alto K10
अगस्त 2022 में लॉन्च हुई ऑल्टो के10 के पेट्रोल मैनुअल और CNG वर्जन कुल 38000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। इसमें 15000 रुपये की नकद छूट, 8000 रुपये के कॉर्पोरेट लाभ और 15000 रुपये के एक्सचेंज बोनस शामिल हैं। ऑल्टो K10 के AMT वेरिएंट पर कुल 23000 रुपये की छूट मिलती है जिसमें 8000 रुपये के कॉर्पोरेट लाभ और 15000 रुपये का एक्सचेंज बोनस शामिल है।
Maruti Suzuki S Presso
मारुति सुजुकी अपनी एस प्रेसो मैनुअल वेरिएंट पर कुल 36000 रुपये की छूट दे रहा है। इसमें 15000 रुपये का कैश डिस्काउंट, 6000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट और 15000 रुपये का एक्सचेंज बोनस शामिल है। S Presso के AMT वेरिएंट पर कुल 21000 रुपये की छूट मिल रही है। इसके अलावा, एस प्रेसो CNG पर कुल 35100 रुपये की छूट भी मिलती है।
Maruti Suzuki Wagon R
मारुति वैगन आर के सभी पेट्रोल मैनुअल वेरिएंट पर इस महीने कुल 33000 रुपये की छूट मिल रही है, जिसमें 10000 रुपये की नकद छूट, 8,000 रुपये की कॉर्पोरेट छूट और 15000 रुपये का एक्सचेंज बोनस शामिल है। ग्राहक वैगन आर के पेट्रोल ऑटोमैटिक और सीएनजी वेरिएंट पर क्रमशः 30100 रुपये और 23000 रुपये की कुल छूट का लाभ उठा सकते हैं।
Maruti Suzuki Celerio
मारुति सेलेरियो के सभी मैनुअल वेरिएंट पर 31000 रुपये की कुल छूट दे रही है, जिसमें 10000 रुपये की नकद छूट, 6000 रुपये की कॉर्पोरेट छूट और 15000 रुपये के एक्सचेंज बोनस शामिल हैं। वहीं, हैचबैक के AMT वर्जन पर कुल 21000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है, जबकि इसके सीएनजी वर्जन पर कुल 30100 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है।
Maruti Suzuki Alto 800
मारुति अपनी एरिना लाइन-अप में सबसे सस्ती पॉपुलर हैचबैक ऑल्टो 800 के उच्च ट्रिम्स पर 31000 रुपये तक की छूट मिलती है, जिसमें 10000 रुपये की नकद छूट, 6000 रुपये के कॉर्पोरेट लाभ और 15000 रुपये के एक्सचेंज बोनस शामिल हैं। हालांकि, एंट्री-लेवल ट्रिम पर केवल 11000 रुपये तक का बेनिफिट मिलता है। बजट हैचबैक के CNG वर्जन पर भी कुल 30100 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS