Diwali से पहले अपने घर लाएं नई कार, October में इन कारों पर Maruti Suzuki दे रही भारी Discount!

Cars Festive Discount October 2023: अगर आप इस दिवाली नई कार खरीदने की प्लानिंग बना रहे हैं तो आपको अक्टूबर में मारुति सुजुकी की कई नई कारों पर भारी छूट मिल सकती है। खबरों की मानें तो आप 50 हजार रुपये तक की बचत कर सकते हैं। आइए जानते हैं कि मारुति सुजुकी की किन कारों पर आपको डिस्काउंट मिल सकता है।
1- मारुति वैगनआर (Maruti WagonR)
मारुति वैगनआर कंपनी की बेस्ट सेलिंग कारों में से एक है। कहा जा रहा है कि कार के 1.0 लीटर इंजन वेरिएंट पर पेट्रोल और सीएनजी वेरिएंट पर 25,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 15 हजार रुपये से ज्यादा का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है। वहीं अगर आप इसका 1.2 लीटर पेट्रोल वेरिएंट खरीदते हैं, तो इस पर 25 हजार रुपये का कस्टमर डिस्काउंट और 15 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस मिल सकता है।
2- मारुति स्विफ्ट ( Maruti Swift)
इसके अलावा अगर आप वैगनआर की बजाय मारुति स्विफ्ट खरीदना चाहते हैं तो इस पर कंपनी अक्टूबर में 25,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस, 15,000 रुपये प्लस 4 हजार रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट का ऑफर दे रही है। वहीं सीएनजी वेरिएंट खरीदने पर ग्राहकों को 25,000 रुपये का कस्टमर बेनिफिट और 15 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस भी दिया जा रहा है।
3- मारुति ऑल्टो के10 (Maruti Alto K10)
मारुति ऑल्टो के10 भी बेस्ट सेलिंग कारों में से एक है। हाल ही में कंपनी ने इसे एक नए अवतार में बाजार में उतारा है। अक्टूबर महीने में इस पर करीब 30 हजार रुपये का कस्टमर बोनस मिल रहा है। वहीं इसके सीएनजी वेरिएंट पर 20 हजार रुपये का कस्टमर बोनस दिया जा रहा है। वहीं 15 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस का लाभ भी आप उठा सकते हैं।
4- मारुति सेलेरियो (Maruti Celerio)
मारुति सुजुकी कंपनी ने सेलेरियो इस साल नए फीचर्स, डिजाइन और इंजन के साथ बाजार में लॉन्च किया है। सेलेरियो के पेट्रोल वेरिएंट पर 20 हजार प्लस 4 हजार रुपये का कंज्यूमर ऑफर दिया जा रहा है। वहीं इस पर 35 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस और 20 हजार रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी दिया जा रहा है।
5-मारुति सुजुकी डिजायर (Maruti Dzire)
मारुति सुजुकी डिजायर सेडान की बात करें तो यह कम कीमत वाली एक बेहतरीन कारों में से एक है। कहा जा रहा है कि इस महीने इस कार पर कोई खास डिस्काउंट नहीं है। कंपनी इस पर केवल 10 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस ऑफर दे रही है।
नोट: कोई भी कार खरीदने से पहले मारुति सुजुकी के ऑथराइज्ड डीलर के शोरूम पर जाकर विजिट करें। यह खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है।
ये भी पढ़ें- Flipkart और Amazon sale में iPhone 12 पर मिलेगा भारी Discount
Tags
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS