Upcoming Car: मारुति सुजुकी जल्द पेश करेगी अपनी लोकप्रिय सेडान डिजायर का CNG वर्जन, बुकिंग हो गई है शुरू!

ऑटो मोबाइल (Automobile) की दिग्गज कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) कई कारों को पेश कर रही हैं। जिनमें सीएनजी सेगमेंट की ओर कंपनी (Maruti Suzuki) CNG Cars) का ज्यादा झुकाव देखा जा रहा है। मारुति सुजुकी द्वारा सेलेरियो को सीएनजी मॉडल (Maruti Suzuki Celerio CNG) में पेश करने के बाद अब अपनी एक और नई कार को लॉन्च करने का फैसला लिया है। भारतीय बाजार में मारुति अपनी सब-कॉम्पैक्ट सेडान डिजायर का सीएनजी वर्जन (Subcompact Sedan Dzire CNG) लाने की तैयारी में है। रिपोर्ट के अनुसार इसकी बुकिंग भी शुरुआत हो चुकी है। हालांकि, कुछ ही डीलर्स द्वारा डिजायर सीएनजी की बुकिंग ली जा रही है। आज हम आपको डिजायर सीएनजी (Dzire CNG Version) के संभावित स्पेसिफिकेशन और मारुति की अपकमिंग कार्स के बारे में बताते हैं..
डिजायर सीएनजी वर्जन की संभावित स्पेसिफिकेशन्स
मारुति की आगामी सीएनजी वर्जन डिजायर को पहले है उसकी टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है। बात करें इसके संभावित स्पेसिफिकेशन्स की तो ये कार सीएनजी किट के साथ पेश की जाएगी। इसमें 1.2-लीटर, K12M VVT पेट्रोल इंजन हो सकता है, जोकि 71bhp पावर और 95Nm का टार्क जनरेटर के साथ होगा। मारुति डिजायर सीएनजी की टक्कर टाटा टिगोर सीएनजी और हुंडई ऑरा सीएनजी से हो सकती है। बात करें कीमत की तो मारुति डिजायर सीएनजी को 6.09 लाख रुपये से 9.13 लाख रुपये में पेश किया जा सकता है।
Maruti Suzuki Upcoming Car
रिपोर्ट्स की अगर मानी जाए तो मारुति सुजुकी अपनी सबकॉम्पैक्ट एसयूवी विटारा ब्रेजा और स्विफ्ट हैचबैक को भी सीएनजी वेरिएंट में जल्द पेश कर सकती है। ब्रेजा सीएनजी में 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स और हाइब्रिड सिस्टम के साथ पेश किया जा सकता है। इसके अलावा इसमें कई अन्य फीचर्स भी देखने को मिल सकते हैं।
सीएनजी वर्जन में मारुति की कारें हो चुकी हैं लॉन्च
पिछले महीने यानी फरवरी में मारुति ने अपनी सेलेरियो को सीएनजी वर्जन में लॉन्च किया था। इसके अलावा कंपनी द्वारा नई जनरेशन की बलेनो को भी लॉन्च किया गया। वहीं, मारुति डिजायर के सीएनजी वर्जन को लॉन्च करने की तैयारी में है। बता दें कि इसका मौजूदा मॉडल लोगों के बीच काफी प्रसिद्ध है और ये सबसे ज्यादा बिकती भी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS