मारुति सुजुकी के वाहनों की वारंटी बढ़ायी गई, इन ग्राहकों को बिना रुपये दिए होगा फायदा

मारुति सुजुकी के वाहनों की वारंटी बढ़ायी गई, इन ग्राहकों को बिना रुपये दिए होगा फायदा
X
मारुति सुजुकी ने ग्राहकों के लिए वारंटी और सर्विसिंग की समय सीमा 30 जनू तक बढ़ाने का फैसला किया है। इसका फायदा उन ग्राहकों को मिलेगा, जिनके वाहनों की वारंटी लॉकडाउन की अवधि के दौरान समाप्त हो गई थी या होने वाली है।

मारुति सुजुकी ने ग्राहकों के लिए वारंटी और सर्विसिंग की समय सीमा 30 जनू तक बढ़ाने का फैसला किया है। इसका फायदा उन ग्राहकों को मिलेगा, जिनके वाहनों की वारंटी लॉकडाउन की अवधि के दौरान समाप्त हो गई थी या होने वाली है।

ग्राहक 30 जून तक फ्री सर्विसिंग भी करा सकेंगे। वहीं, मारुति की एक्सटेंडेड वारंटी पर भी 30 जून तक की छूट दी गई है। कंपनी के अनुसार लॉकडाउन को देखते हुए ये फैसला लिया गया है। इससे पहले मारुति ने बीते 14 अप्रैल को कहा था कि जिनकी वारंटी की अवधि 15 मार्च से 30 अप्रैल के बीच खत्म हो रही है, उसकी अवधि 30 जून तक बढ़ायी जा रही है. लेकिन अब इसमें मई महीने को भी शामिल कर लिया गया है।

Tags

Next Story