Maruti की Fronx के लिए करना पड़ेगा अभी और इंतजार, जानें कब से खरीद सकेंगे

Maruti Suzuki Fronx News: मारुति की Fronx Coupe SUV पिछले महीने ही लॉन्च हुई थी। इस एसयूवी को पहली बार ऑटो एक्सपो 2023 में प्रदर्शित किया गया था। यह 7.46 लाख (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च हुई थी। अगर आप मारुति की इस एसयूवी को खरीदना चाहते हैं तो यह खबर आप के लिए है।
एक न्यूज रिपोर्ट के मुताबिक, अभी इसके लिए आपको लगभग छह सप्ताह का इंतजार करना पड़ेगा। मुंबई और हैदराबाद में इसके लिए ग्राहकों को दो सप्ताह तक इंतजार करना पड़ सकता है। हालांकि, अन्य वैरिएंट्स के लिए आपको इंतजार नहीं करना पड़ेगा।
Maruti Suzuki Fronx के फीचर्स
Maruti Suzuki Fronx आपको टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन के साथ हेड अप डिस्प्ले, 360 व्यू कैमरा, वायरलेस स्मार्टफोन चार्जर, वायरलेस Apple CarPlay और Android Auto कनेक्टिविटी दे रहा है। इसी के साथ 9-इंच HD स्मार्ट प्ले प्रो+ इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसी कई सुविधाएं भी इसमें उपलब्ध हैं। यह "ARKAMYS" द्वारा संचालित "सराउंड सेंस" के माध्यम से प्रीमियम साउंड और एकॉउस्टिक ट्यूनिंग देता है। यह एसयूवी सुजुकी कनेक्ट तकनीक से लैस है जो सुरक्षा सिक्योरिटी, लोकेशन और ट्रिप, व्हीकल इन्फार्मेशन और अन्य 40 से अधिक कार सुविधाएं दे रही हैं।
Maruti Suzuki Fronx सुरक्षा फीचर्स
सुरक्षा सुविधाओं में 6 एयरबैग (ड्राइवर, को-ड्राइवर, साइड और कर्टेन), 3-पॉइंट ईएलआर सीटबेल्ट, हिल होल्ड असिस्ट के साथ ईएसपी और मिटिगेशन, ईबीडी के साथ एबीएस, आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकरेज आदि शामिल हैं।
मारुति सुजुकी फ्रोंक्स के कलर ऑप्शन
Maruti Suzuki Fronx को 10 रंगों में पेश किया जाएगा। इसमें मोनोटोन और डुअल-टोन पेंट शेड विकल्प शामिल हैं। 7 मोनोटोन शेड्स में शामिल हैं - आर्कटिक व्हाइट, स्प्लेंडिड सिल्वर, ग्रैंडर ग्रे, ब्लूश ब्लैक, सेलेस्टियल ब्लू, ऑपुलेंट रेड और अर्थन ब्राउन। डुअल-टोन कलर कॉम्बिनेशन ऑफर - ब्लूश ब्लैक रूफ के साथ स्प्लेंडिड सिल्वर, ब्लूश ब्लैक रूफ के साथ ऑप्यूलेंट रेड और ब्लूश ब्लैक रूफ के साथ अर्थन ब्राउन।
Also Read: Tesla बनी विश्व की सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार, इन कारों को छोड़ा पीछे
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS