Maruti ने 15 लाख लोगों को दी सुरक्षित Driving Training, आप भी सीखना चाहते हैं गाड़ी चलाना तो पढ़ें ये खबर

Maruti ने 15 लाख लोगों को दी सुरक्षित Driving Training, आप भी सीखना चाहते हैं गाड़ी चलाना तो पढ़ें ये खबर
X
मारुति सुजुकी के देश के 238 शहरों में 492 चालक प्रशिक्षण केंद्र हैं। करीब 1,400 विशेषज्ञ लोगों को सुरक्षित ड्राइविंग का प्रशिक्षण देते हैं।

नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki India) ने कहा है कि उसने अपने ड्राइविंग स्कूलों (Driving Schools) के जरिये 15 लाख लोगों को सुरक्षित ड्राइविंग का प्रशिक्षण (Driving Classes) दिया है। कंपनी ने अपना पहला मारुति सुजुकी ड्राइविंग स्कूल (MSDS) 2005 में खोला था। फिलहाल कंपनी के देश के 238 शहरों में 492 चालक प्रशिक्षण केंद्र हैं। करीब 1,400 विशेषज्ञ लोगों को सुरक्षित ड्राइविंग का प्रशिक्षण देते हैं। अगर आप भी सुरक्षित ड्राइविंग का प्रशिक्षण लेना चाहते हैं तो मारुति सुजुकी ड्राइविंग स्कूल में जाकर आसानी से ट्रेनिंग ले सकते हैं। यहां आपको सुरक्षित तरीके से वाहन चलाने का प्रशिक्षण के साथ, वैज्ञानिक और तकनीकी तरीके से ड्राइविंग का ज्ञान भी दिया जाएगा।

मारुति सुजुकी इंडिया के कार्यकारी निदेशक (विपणन एवं बिक्री) शशांक श्रीवास्तव (Sheshank Srivastava) ने कहा कि एमएसडीएस में हमारा उद्देश्य प्रत्येक आवेदक को सड़क पर सुरक्षित और जिम्मेदार तरीके से वाहन चलाने का प्रशिक्षण देना है। साथ ही उन्हें वाहन के रखरखाव और आपात स्थिति से निपटने के बारे में भी बताया जाता है। उन्होंने कहा कि एमएसडीएस के जरिये हम 15 लाख लोगों को सुरक्षित तरीके से वाहन चलाने का प्रशिक्षण दे चुके हैं। यह हमारी वैज्ञानिक और तकनीकी तरीके से ड्राइविंग का ज्ञान देने की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

फरवरी में बढ़ी गाड़ियों की बिक्री

कंपनी की कुल फरवरी सेल्स (घरेलू और निर्यात) में 11.8 फीसदी की बढ़त दर्ज की गयी थी। इसने फरवरी 2020 में 147,110 वाहनों के मुकाबले फरवरी 2021 में 164,469 कारें बेचीं। इसकी घरेलू सेल्स में 11.8 फीसदी और कुल निर्यात में 11.9 फीसदी की बढ़ोतरी हुई थी। घरेलू मार्केट में मारुति ने कुल 152,983 कारें बेची थीं। जबकि 11,486 कारों का निर्यात किया।

Tags

Next Story