Maruti Suzuki की गाड़ी खरीदने वालों को झटका- कंपनी ने आज से अपनी गाड़ियों की बढ़ाई कीमत, जानें कितनी हुईं महंगी

नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki India) ने एक बड़ा ऐलान किया है। मारुति सुजुकी ने अपनी गाड़ियों के दाम बढ़ाने की घोषणा की है। ऐसे में मारुति की गाड़ी खरीदने वालों के लिए बुरी खबर है। अब आपको मारुति की नई गाड़ी खरीदने के लिए अधिक पैसे देने होंगे। कंपनी ने अपनी चुनिंदा गाड़ियों के दाम 22,500 रुपये तक बढ़ाने की घोषणा की है। कंपनी ने शुक्रवार को कहा कि उत्पादन लागत में बढ़ोतरी की वजह से उसे यह कदम उठाना पड़ रहा है। यह मूल्यवृद्धि तत्काल प्रभाव से लागू होगी। कंपनी ने कहा कि सेलेरियो और स्विफ्ट को छोड़कर सभी मॉडलों के दाम बढ़ाए गए हैं।
शेयर बाजारों को भेजी सूचना में मारुति ने कहा कि विभिन्न लागत में बढ़ोतरी की वजह से कंपनी को चुनिंदा मॉडलों के दाम बढ़ाने पड़ रहे हैं। दिल्ली शोरूम में विभिन्न मॉडलों के दाम औसतन 1.6 प्रतिशत बढ़ाए गए हैं। कंपनी ने कहा कि नयी कीमतें शुक्रवार से ही लागू हो गई हैं। कंपनी भारतीय बाजार में आल्टो से लेकर एस-क्रॉस तक विभिन्न मॉडल बेचती है। दिल्ली शोरूम में इन मॉडलों की कीमत 2.99 लाख से 12.39 लाख रुपये है। इससे पहले इस साल 18 जनवरी को कंपनी ने चुनिंदा मॉडलों के दाम 34,000 रुपये तक बढ़ाने की घोषणा की थी।
मारुति ने इस साल जनवरी में भी कुछ कार मॉडल की कीमतें बढ़ा दी थीं। तब भी इनपुट कॉस्ट की लागत बढ़ने की बात कही थी। कंपनी ने हाल ही में मार्च 2021 में कारों के प्रोडक्शन के आंकड़े जारी करते हुए बताया कि बीते महीने कंपनी ने कुल 1,72,433 यूनिट कारों का प्रोडक्शन किया है। जबकि कंपनी ने पिछले साल इसी महीने 92,540 यूनिट कारों का प्रोडक्शन किया था।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS