Maruti Suzuki Invicto 5 जुलाई को होगी लॉन्च, इन कारों से होगा मुकाबला

Maruti Suzuki Invicto Booking: मारुति सुजुकी ने लंबे समय से इंतजार में रही अपनी MPV कार Maruti Suzuki Invicto की बुकिंग शुरू कर दी है। 25000 रुपये का भुगतान करके आप इसे नेक्सा के शोरुम या उसकी आधिकारिक वेबसाइट से बुक करा सकेंगे। इनविक्टो के अलावा मारुति एर्टिगा और एक्सएल6 जैसी तीन एमपीवी लाइन में है। मारुति सुजुकी इनविक्टो को 5 जुलाई को लॉन्च किया जाना तय हुआ है।
Invicto भारत में Toyota और Maruti द्वारा साझा किया जाने वाला चौथा मॉडल है। टोयोटा मारुति की बलेनो को ग्लैंजा के नाम से बेचती है। इसने अर्बन क्रूजर के रूप में मारुति की विटारा ब्रेजा को भी बेचा है। इन दोनों फर्मों ने संयुक्त रूप से एक मध्यम आकार की एसयूवी विकसित की है, जिसे मारुति भारत में ग्रैंड विटारा और टोयोटा अर्बन क्रूजर हैडर के रूप में बेचती है।
Also Read: Kia Seltos नए अवतार में 4 जुलाई को करेगी डेब्यू, मिलेंगे ये बड़े बदलाव
उम्मीद की जा रही है कि इनविक्टो की कीमत 18 लाख रुपये से 30 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच होगी। क्योंकि इनोवा हाईक्रॉस की कीमत 18.55 लाख रुपये से 29.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।
Invicto में शायद वही इंजन ऑप्शन मिलेंगे जो Innova Hycross में मिलते हैं। इसमें 2.0-लीटर VVTi पेट्रोल इंजन है, जो 174PS की अधिकतम शक्ति और 205Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है। इसे CVT ऑटोमेटिक के साथ जोड़ा जाता है। सेल्फ-चार्जिंग मजबूत हाइब्रिड इलेक्ट्रिक सिस्टम के साथ एक 2.0-लीटर VVTi पेट्रोल इंजन भी है, जो 186PS की संयुक्त अधिकतम शक्ति को 188Nm पर इंजन टॉर्क और 206Nm पर मोटर टॉर्क के साथ है।
Maruti Suzuki Invicto की टक्कर बाजार में Kia Carens और Toyota Innova Crysta से होगी। इन कारों का कम्पैरिजन इनके माइलेज, लुक, डिजाइन, स्पेसिफिकेशन और फीचर्स के आधार पर किया जा सकता है। लेकिन ग्राहकों के लिए इनमें से कौन ज्यादा किफायती और अच्छी साबित होगी। इसका फैसला तो लॉन्च के बाद ही हो पाएगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS