Auto Expo 2023: गुरुग्राम प्लांट में बनी मारुति सुजुकी Jimny 5-Door SUV लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

Maruti Suzuki Jimny 5 Door SUV: ऑटो एक्सपो 2023 का आज दूसरा दिन है। दूसरे दिन की शुरुआत के साथ ही मोटर शो में मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (MSIL) ने अपनी दिग्गज ऑफरोडर जिम्नी 5-डोर (Jimny 5-door) को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने 1970 में SUV को ग्लोबल मार्केट में उतारा था और अब Jimny 5-Door को भारत में पेश किया गया है।
Auto Expo 2023 में नई जिम्नी 5-डोर से पर्दा उठाने के साथ ही मारुति ने बुकिंग भी शुरू कर दी है। भारत पहला बाजार होगा, जहां मई 2023 में जिम्नी 5-डोर की बिक्री शुरू होगी, इसके बाद अन्य वैश्विक बाजार होंगे। इस कार को कंपनी के गुरुग्राम प्लांट में बनाया गया है। अच्छी बात यह है कि विदेशों में बिकने वाली जिम्नी 3 डोर का उत्पादन भी भारत में ही किया जा रहा है।
मारुति जिम्नी 5-डोर की डिजाइन
Maruti Jimny 5-द्वार में दो एक्स्ट्रा डोर के साथ एक लंबा व्हीलबेस और नया रियर क्वार्टर मिलता है। जिम्नी में अपराइट पिलर्स, स्मूद सरफेसिंग, सर्कुलर हैडलैंप्स, स्लेटेड ग्रिल, चंक ऑफ-रोड टायर्स और फ्लेयर्ड व्हील आर्च हैं। इसकी लंबाई 3985mm, व्हीलबेस 2590mm, चौड़ाई 1645mm और ऊंचाई 1720mm है। नए डिजाइन वाले पिछले डोर जिम्नी के बॉक्स जैसी बॉडी के साथ आते हैं। इसमें कॉन्ट्रास्टिंग ब्लैक शेड रूफ है। SUV ब्लैक कवरिंग, बम्पर-माउंटेड टेल लैंप्स के साथ डोर-माउंटेड टायर के साथ आती है।
मारुति जिम्नी 5-डोर का इंजन
Maruti Jimny 5-डोर में K15B इंजन लगा है जो 4-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक या 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स से जुड़ा है। यह 105hp और 134Nm का पीक टॉर्क पैदा करने में सक्षम है। इसमें मारुति की माइल्ड-हाइब्रिड तकनीक भी मिलती है। मारुति जिम्नी को 7 कलर वैरिएंट में पेश किया गया है।
मारुति जिम्नी 5-डोर की कीमत
मारुति सुजुकी ने अभी के लिए जिम्नी 5-डोर की कीमतों का खुलासा नहीं किया है। संभावना है कि मारुति सुजुकी अपनी जिम्नी की कीमत जुलाई के मध्य तक घोषित करेगी। इस एसयूवी की कीमत भारत में लगभग 12 लाख (एक्स-शोरूम) होने की उम्मीद है। कार की बुकिंग ग्राहक ऑफिशियल वेबसाइट या फिर नजदीक डीलरशिप जाकर कर सकते हैं। बुकिंग के लिए 11 हजार रुपये का टोकन अमाउंट है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS