Maruti ने बेच डाली Jimny की इतनी सारी यूनिट्स, जानें सबसे ज्यादा खरीदार कौन ?

Maruti Suzuki Jimny : मारुति सुजुकी ने इंडिया में अपनी मोस्ट अवेटेड एसयूवी (SUV) कार हाल ही में लॉन्च किया है। खबरों की मानें तो जून महीने में कार निर्माता कंपनी ने 3,000 से अधिक यूनिट्स बेच दी। कंपनी को मानना है कि वह जल्द ही एसयूवी बाजार में 25 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल करेगी।
मारुति के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, जिम्नी को खरीदने वाले ग्राहकों में वो खरीदार शामिल है जो अतिरिक्त कार खरीदना चाहते हैं या जो अपनी कार को रिप्लेस करना चाहते हैं। इसमें पहली बार कार खरीदने वाले ग्राहकों की संख्या कम है। मारुति का लक्ष्य एसयूवी बाजार में 25 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल करना है, जिम्नी कार निर्माता के आर्सेनल का एक अनिवार्य हिस्सा है। जिम्नी के अलावा, मारुति कंपनी फ्रोंक्स, ब्रेजा और ग्रैंड विटारा जैसी एसयूवी बेचती है।
इन दो वेरिएंट में किया जा रहा पेश
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मारुति के MD और सीईओ हिसाशी टेकुची ने भी दावा किया है कि नई जिम्नी भारत में कंपनी को सबसे बड़ी एसयूवी निर्माता बनाने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। मारुति सुजुकी जिम्नी की कीमत 12.74 लाख रुपये से शुरू होती है और 15.05 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है। इसे Zeta और Alpha वेरिएंट में पेश किया जा रहा है।
Also Read: लंबे इंतजार के बाद Kia Seltos का फेसलिफ्ट वर्जन हुआ अनविल
ये है खास
एसयूवी कार Maruti Suzuki Jimny के इंजन की बात करें तो इसमें पुराना K15B 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन है, जो 105PS की अधिकतम पावर और 134Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है। इंजन को 5-स्पीड एमटी या 4-स्पीड एटी के साथ जोड़ा गया है। Maruti Suzuki Jimny का माइलेज 5-स्पीड MT के लिए 16.94kmpl और 4-स्पीड AT के लिए 16.39kmpl होने का दावा कंपनी द्वारा किया गया है। लैडर फ्रेम चेसिस पर आधारित एसयूवी में स्टैंडर्ड के रूप में लो-रेंज ट्रांसफर गियर (4L मोड) के साथ ALLGRIP PRO 4WD तकनीक भी मौजूद है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS