Jimny vs Thar: दोनों में कड़ी टक्कर, जानें कौन सी है माइलेज में बेहतर

Jimny vs Thar: Maruti Suzuki Jimny और Mahindra Thar के बीच इस साल कड़ी टक्कर होगी। ऑटो वर्ल्ड में इसकी खूब चर्चा चल रही है कि इनमें से कौन ज्यादा बेहतर साबित होगी। आज हम इन दोनों के माइलेज की तुलना करेंगे। यह तुलना जिम्नी और थार के पेट्रोल 4WD संस्करणों के आधार पर है।
Maruti Suzuki Jimny में 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन लगाया गया है, जो 103bhp की मैक्सिमम पावर और 134Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। ट्रांसमिशन विकल्पों में 5-स्पीड एमटी और 4-स्पीड एटी शामिल हैं। SUV के सभी वैरिएंट में स्टैंडर्ड के रूप में 4WD है।
जिम्नी पेट्रोल एमटी 4डब्ल्यूडी का माइलेज 16.94 किमी प्रति लीटर है, जबकि जिम्नी पेट्रोल एटी 4डब्ल्यूडी इससे थोड़ा कम 16.39 किमी प्रति लीटर माइलेज देती है। कई महिंद्रा डीलरशिप ने दावा किया कि Mahindra Thar पेट्रोल 4WD का माइलेज लगभग 13kmpl है। हाल ही में लॉन्च हुई मारुति सुजुकी जिम्नी जीटा और अल्फा ट्रिम्स में उपलब्ध है।
Also read: Apple के AirPods पर भारी छूट, फ्लिपकार्ट पर मची लूट
मारुति सुजुकी जिम्नी की कीमतें (एक्स-शोरूम) नीचे दी गईं हैं।
Zeta MT - 12.74 लाख रुपये
Zeta AT - 13.94 लाख रुपये
Alpha MT - 13.69 लाख रुपये
Alpha AT - 14.89 लाख रुपये
Alpha MT (डुअल टोन) - 13.85 लाख रुपये
Alpha AT (डुअल टोन) - 15.05 लाख रुपये
मारुति सुजुकी जिम्नी की स्पेसिफिकेशन
Maruti Suzuki Jimny के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इस एसयूवी के इंटीरियर को अच्छी तरह से सुसज्जित किया गया है, जिसमें मूवेबल सेकेंड-रो हेडरेस्ट, एक ब्लैक डैशबोर्ड और सर्कुलर एयर वेंट्स जैसी विशेषताएं हैं। मॉडल एक स्टैंडअलोन नौ-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम से लैस है जो Apple CarPlay और Android Auto को सपोर्ट करता है। यह Suzuki Connect टेलीमैटिक्स, स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोल, क्रूज़ कंट्रोल और एक पुश स्टार्ट / स्टॉप बटन को भी सपोर्ट करता है। अब देखना है कि Mahindra Thar और Maruti Suzuki Jimny में ग्राहकों को कौन ज्यादा पसंद आता है। दोनों ही अपने बेहतरीन फीचर्स व शानदार स्पेसिफिकेशन और लुक्स के लिए जानें जाते हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS