घर और ऑफिस की तरह अब लीज पर ले सकेंगे ये बेहतरीन कार, मारुति सुजुकि ने निकाली नई स्कीम

घर और ऑफिस की तरह अब लीज पर ले सकेंगे ये बेहतरीन कार, मारुति सुजुकि ने निकाली नई स्कीम
X
लीज पर ले सकते हैं मारुति सुजुकी की न्यू ब्रांड बेहतरीन कार। बलेनो से लेकर ब्रिजा और स्विफ्ट डिजायर है शामिल।

कोरोना संक्रमण के चलते जहां देश भर में लॉकडाउन के बीच उद्योग बंद होने के चलते अब मंदी का सामना कर रहे हैं। इसी में ऑटो सेक्टर भी शामिल है। इसकी वजह ऑटो सेक्टर की कमाई घटकर आधी से भी कही ज्यादा आधी हो जाना है। ऐसे में अपनी बिक्री को एक बार फिर से पटरी पर लाने के लिए ऑटो कंपनियां हर संभव प्रयास कर रही है। इसी में मारुति सुजुकि ने अब कार लीज स्कीम निकाली है। इस स्कीम के तहत आप को घर या ऑफिस की तरह कार खरीदने की जरूरत नहीं है। आप इसे भी लीज पर ले सकते हैं। इसके लिए कंपनी ने जापान की Orix के साथ पार्टनरशिप की है।

यह है लीज स्कीम, इस तरह करना होगा करार

दरअसल, मारुति सुजुकी की लीज स्कीम उन ग्राहकों के लिए है। जो गाडी लेना चाहते हैं, लेकिन लॉकडाउन के चलते बजट बिगडने की वजह से नहीं ले पा रहे हैं। ऐसे में वह इस नई सर्विस के तहत ग्राहक कंपनी की नई कार को लीज पर ले सकेंगे। इस स्कीम के तहत कंपनी 24 महीने, 36 महीने और 48 महीने तक के लिए नई कार को लीज पर देगी। इसके लिए आप को किसी तरह के डाउनपेमेंट करने की भी जरूरत नहीं है। वहीं लीज के ऑप्शन को आप आगे भी बढा सकते हैं। बस इसके लिए आप को लीज टेन्योर खत्म होने से 30 दिन पहले कंपनी को लिखित में रिक्वेस्ट भेजनी पड़ेगी। लीज के दौरान ग्राहकों को हर महीने फिक्स मंथली चार्ज देना होगा। जिसमें कार का मेनटेनेंस और इंश्योरेंस भी शामिल होगा।

यह बेहतरीन कार ले सकती हैं लीज पर

अगर आप कार लीज पर लेना चाहते हैं तो मारुति सुजुकी की सब्सक्राइब स्कीम के तहत स्विफ्ट, स्विफ्ट डिजायर, बलेनो, ब्रेजा, सियाज, XL6 और अर्टिगा जैसी बेहतरीन कारें लीज पर ले सकते हैं। यह सभी कारें ग्राहकों को एक दम न्यू मिलेंगी। फिलहाल कंपनी ये सर्विस बेंगलुरु और गुरुग्राम में ही दे रही है

ऐसे लीज पर ले सकते हैं कार

मारुति सुजुकी की कार को लीज पर लेने के लिए उसका वेरिएंट और लीज टेन्योर सलेक्ट करके जरूरी फॉर्म भरना होगा। अगर आपका ऐप्लिकेशन अप्रूव हो जाता है तो बुकिंग के महज 15 दिन के अंदर कार आपके पास होगी। कार की डिलिवरी के बाद आपको उसका मेनटेनेंस, सर्विस और इंश्योरेंस समेत दूसरी सर्विस के लिए क्लेम कर सकते हैं। इसके साथ ही कार को आप लीज टेन्योर से पहले भी वापस कर सकते हैं। इसके लिए लॉक-इन पीरियड 24 महीने ,12 महीने, 36-महीने और 18 महीने व 48 महीने के लिए लॉक-इन पीरियड रखा गया है। अगर कोई ग्राहक लॉक-इन पीरियड खत्म होने से पहले कार वापस करना चाहता है, तो उसे बाकी बचे महीनों और उसके साथ तीन महीने का एक्सट्रा पेमेंट करना होगा।

Tags

Next Story