अब कार कंपनी मारुति सुजुकी बनाएगी मास्क से लेकर फेस शील्ड, कार में नहीं फैलेगा कोरोना

कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन के चलते लाखों करोडों रुपये के नुकसान के बाद खुली देश की बडी कार निर्माता कंपनी (Maruti Suzuki) मारुति सुजुकी अब गाड़ियों के साथ ही मास्क से लेकर फेस शील्ड समेत अन्य स्वास्थ्य और स्वच्छता का सामान बनाएगी। इसका ऐलान कंपनी ने कर दिया है। इतना ही नहीं कंपनी ने यह फैसला घाटे से उबरने और अपने ग्राहकों को व्यक्तिगत सुरक्षा देने के लिए शुरू किया है। कंपनी ने पूरी किट के दाम अलग अलग रखें है। इनमें फेस मास्क से लेकर जूते को ढकने के लिए कवर, दस्ताने और फेस शील्ड आदि शामिल हैं।
शोरूम के साथ ही ऑनलाइन खरीद सकते हैं यह सारी चीजें
जानकारी के अनुसार, मारुति सुजुकि द्वारा कोरोना से बचाव के सभी चीजें वेबसाइट पर ऑनलाइन और ऑफलाइन यानि अपने शोरूम पर बेची जाएगी। इन्हें कोई भी मारुति का ग्राहक या अन्य शख्स जाकर खरीद सकता है। कंपनी ने मास्क से लेकर शिल्ड के दाम भी 10 रुपये से लेकर 650 रुपये तक फिक्स किये हैं। कंपनी का कहना है कि ग्राहकों के बीच भरोसा मजबूत करने के लिए वह अपने 'स्वास्थ्य और स्वच्छता' श्रेणी में और उत्पाद लाएगी।
100 प्रतिशत फाइनेंस के बाद बढ़ाई कार वारंटी और सर्विस
लॉकडाउन के बाद अपनी सेल को तेजी से बढ़ाने के लिए कंपनी हर प्रयास कर रही है। इसके लिए कंपनी ने एचडीएफसी से टाइअप कर 100 प्रतिशत फाइनेंस का ऑफर देने के बाद कंपनी ने मौजूदा स्थिति को देखते हुए ग्राहकों के लिए वारंटी और सर्विसिंग की समयसीमा को एक महीने के लिए बढ़ाने का फैसला लिया है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि उसने जून अंत तक ग्राहकों को मुफ्त सर्विसिंग, वारंटी और विस्तारित वारंटी की पेशकश करने का फैसला किया है। इससे कंपनी के ग्राहकों को अच्छा खासा फायदा होगा। साथ ही इस स्कीम का फायदा वे ग्राहक भी ले सकेंगे। जिनके लॉकडाउन के दौरान वाहनों की वारंटी खत्म हो गई थी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS