मात्र 500 रुपये में मारुति ठीक करेगी आपकी कार, जानिए क्या है धांसू ऑफर!

भारतीय ऑटो बाजार में प्रसिद्ध कंपनी मारुति सुजुकी ने अपने ग्राहकों के लिए एक बेहतरीन ऑफर पेश किया है। इसके तहत ग्राहकों की गाड़ी में आ रही किसी भी दिक्कत को ठीक कर देंगे। जिसके लिए उन्होंने मामूली सी कीमत तय की है। मारुति द्वारा अपने ग्राहकों को एक खास तरह का कवर प्लान पेश किया गया है।
सेल्स और आफ्टर सेल्स सर्विस की मजबूती
मारुति सुजुकी ने इस पैकेज को ग्राहकों के लिए अच्छे एक्सीरियंस के तौर पर शुरू करने का फैसला लिया है। इससे उनकी सेल्स और आफ्टर सेल सर्विस की मजबूती भी हो सकेगी। इस खास तरह के कवर पैकेज का खासतौर पर समुद्र तट पर रहने वाले ग्राहकों को फायदा हो सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि समुद्र तट के पास रहने वाले इलाकों में लोगों को मिलावटी ईंधन मिलता है और बार-बार उनकी कार खराब हो जाती है। इसके अलावा बाढ़ आने पर भी इंजन को नुकसान पहुंचता है।
क्या कवर करेगा ये पैकेज
- इंजन में पानी भर जाना
- पानी जाने से इंजन का सीज हो जाना
- मिलावटी पेट्रोल-डीजल के यूज से इंजन बंद होना
मात्र 500 रुपये में ठीक होगी कार
मारुति सुजुकी की ओर से इस खास कवर पैकेज को लेकर कहा गया है कि मिलावटी ईंधन और भारी जनभराव के कारण पिछले कुछ सालों मेंं कारों के इंजन खराब होने की कई घटनाएं सामने आ रही हैं। ऐसे में अब ग्राहकों को घबराने की कोई जरूरत नहीं है। कंपनी अब आपकी कार का ख्याल रखेगी। इंजन की खराबी होने पर कंपनी की ओर से खास पैकेज पेश किया गया है, जिसमें ग्राहकों को मामूली रकम चुकाना होगा। साथ ही कहा कि अगर ग्राहक के पास ऑल्टो और वैगनआर जैसी कार है तो उसका इंजन सही करवाने के लिए उन्हें मात्र 500 रुपये की राशि देनी होगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS