Maruti Car Offers: मारुति ने शुरु किया त्योहारी ऑफर, Alto-Wagon R समेत इन 5 कार पर मिल रहा भारी डिस्काउंट

Maruti Car Offers: मारुति ने शुरु किया त्योहारी ऑफर, Alto-Wagon R समेत इन 5 कार पर मिल रहा भारी डिस्काउंट
X
अगर आप नवरात्रि में कार खरीदने का सोच रहे हैं तो आपकी भारी बचत होने वाली है। मारुति की ओर से इस महीने कई ऑफर दिए जा रहे हैं। आइए बताते हैं मारुति के फेस्टिवल सीजन डिस्काउंट ऑफर के बारे में विस्तार से...

Feastival Season Discount on Maruti Cars 2022: देश में त्योहारों का सीजन (festive season) शुरु होने जा रहा है। अगर आप इस फेस्टिवल सीजन में नई गाड़ी खरीदने का सोच रहे हैं तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति (Maruti) ने त्योहारों के सीजन आने से पहले अपने डिस्काउंट ऑफर्स (cars discount offers) की जानकारी साझा की है। अगर आप इस सितंबर महीने में मारुति की कार खरीदते हैं तो आपको भारी छूट मिलने वाली है। आइए आपको बताते हैं कि मारुति अपनी कौन सी कार पर कितना डिस्काउंट दे रही है।

Maruti Suzuki Alto 800: मारुति की ऑल्टो देश में सबसे अधिक बिकने वाली कार की लिस्ट में सबसे आगे है। ऑल्टो 800cc के पेट्रोल इंजन के साथ आती है, जो 47 बीएचपी की पॉवर जेनरेट करने की क्षमता रखता है। ऑफर के तहत इस कार पर 29,000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। यह डिस्काउंट ऑफर कार के बेस STD वैरिएंट के अलावा सभी पर लागू होगा।

Maruti Suzuki Wagon R: मारुति अपनी बेस्ट सेलिंग कार वैगन आर के ऑटोमैटिक वर्जन पर 34,000 रुपये का डिस्काउंट दे रही है। वहीं, अगर आप वैगन आर के मैनुअल वैरियंट को खरीदते हैं तो आपको 39,000 रुपये की छूट मिलेगी।

Maruti Suzuki Dzire: मारुति की डिजायर कार 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आती है, जिससे 88 बीएचपी की पॉवर जेनरेट होती है। कंपनी की ओर से इस कार के मैनुअल वैरिएंट पर 20,000 रुपये और ऑटोमैटिक वैरिएंट पर 40,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है।

Maruti Suzuki Swift: मारुति स्विफ्ट 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन पेट्रोल इंजन के साथ आती है। इस को अगर आप सितंबर महीने में खरीदते हैं तो आपको मैनुअल वेरियंट्स 25,000 रुपये और ऑटोमैटिक वेरियंट्स 45,000 रुपये सस्ते मिलेंगे।

Maruti Suzuki S-Presso: अगर आप सुजुकी एस-प्रेसो को सितंबर महीने में खरीदते हैं तो आपकी भारी बचत होने वाली है। मारुति कार के मैनुअल वैरिएंट पर 49,000 रुपये और ऑटोमैटिक वैरिएंट पर 34,000 रुपये की छूट दे रही है। वैसे इस कार की शुरुआती कीमत 4 लाख है।

Tags

Next Story