आधे से भी कम कीमत पर मिल रही Maruti की ये Cars, यहां से करें बुकिंग

आधे से भी कम कीमत पर मिल रही Maruti की ये Cars, यहां से करें बुकिंग
X
आपके पास मारूति की कार को खरीदने का शानदार मौका है। मारुति सुजुकी ट्रू वैल्यू वेबसाइट पर 4 लाख से भी कम कीमत पर कारों को बेचा जा रहा हैं।

Maruti Second Hand Cars 2022: भारत ऑटोमोबाइल सेक्टर (automobile sector) का बीते कुछ सालों के भीतर काफी तेजी से विकास हुआ है। यहां अब महंगी से महंगी और सस्ती से सस्ती कारें (heap cars) आसानी से मिल जाती हैं। खास तौर पर इन दिनों मार्केट में सेकेंड हैंड कारों (econd hand cars) की डिमांड काफी अधिक बढ़ रही हैं। हम आज आपके लिए मारुति की कुछ शानदार यूज्ड कारों (used cars) की लिस्ट लेकर आए हैं, जिनको आप 3 से 4 लाख की कीमत पर घर ला सकते हैं।

Maruti Suzuki Swift VDI: यह मुजफ्फरपुर रजिस्ट्रेशन नंबर वाली सेकेंड ओनर कार है। कार 2016 मॉडल और डीजल इंजन है। यह स्विफ्ट कार 106373 किलोमीटर चल चुकी है। इस कार को खरीदने के लिए आपको 3.55 लाख रुपये खर्च करने होंगे।

Maruti Suzuki Swift Dzire TOUR S: मारुति की यह स्विफ्ट कार अब तक 141258 किलोमीटर चल चुकी है। कार 2016 मॉडल डीजल इंजन है। यह सेकेंड ओनर कार बिक्री के लिए शिमला में उपलब्ध है। कार की कीमत 3.4 लाख रुपये रखी गई है।

Maruti Suzuki Swift VDI: कार 2017 मॉडल की है। 2017 मॉडल की यह कार अब तक 175055 किलोमीटर चल चुकी है। यह कार फर्स्ट ओनर है। कार भिलाई रजिस्ट्रेशन नंबर की है। कार की कीमत 4 लाख रुपये रखी गई है।

Maruti Suzuki Swift Dzire LDI: 2017 मॉडल की यह कार अब तक 263680 किलोमीटर चल चुकी है। कार डीजल इंजन के साथ है। सेकेंड हैंड कार बिक्री के लिए औरंगाबाद में खड़ी है। इस कार को आप 3.5 लाख रुपये की कीमत पर खरीद सकते है।

नोट- ऊपर की चारों कार सेकेंड हैंड हैं। यह रिपोर्ट हमने आपके लिए मारुति सुजुकी ट्रू वैल्यू की वेबसाइट पर उपलब्ध कारों को देखकर तैयार की हैं। marutisuzukitruevalue वेबसाइट पर पुरानी कारों को बेचा जाता है।

Tags

Next Story