इस स्कीम के तहत 17500 रुपये में मारुति सुजुकी दे रही ये बेहतरीन कार, करना होगा यह काम

इस स्कीम के तहत 17500 रुपये में मारुति सुजुकी दे रही ये बेहतरीन कार, करना होगा यह काम
X
किराये पर ले सकते हैं मारुति सुजुकी की कोई भी कार। 12 महीने से लेकर 48 महीने तक रख सकते हैं अपने पास।

देश की सबसे बडी कार कंपनी ने अब एक बेहतरीन सर्विस शुरू की है। जिसके तहत कंपनी ने अपनी कार सिर्फ 17500 रुपये प्रति माह पर कार दे रही है। दरअसल कंपनी ने कार खरीदने की जगह किराये पर देने की स्कीम शुरू की है। कंपनी ने अपनी इस स्कीम को Maruti Suzuki सब्सक्राइब सर्विस नाम दिया है। फिलहाल यह एक पायलेट प्रोजेक्ट है। इसकी शुरुआत कंपनी ने अभी देश के दो शहरों से की है।

इन शहरों में कंपनी ने शुरू की सर्विस

दरअसल, मारुति कंपनी ने घटती बिक्री को लेकर कार किराये पर देने की (Service Start) सर्विस शुरू की है। कंपनी ने किराये पर कार देने का काम पुणे और हैदराबाद में शुरू किया है। इसके लिए मारुति सुजुकी ने सेल्फ-ड्राइव कार रेंटल कंपनी Myles Automotive Technology के साथ साझेदारी की है। वहीं सर्विस के तहत मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) की स्विफ्ट, डिजायर, विटारा ब्रेजा, अर्टिगा, बलेनो, सियाज और XL6 जैसी गाड़ियां उपलब्ध हैं। इन्हें 12 महीने से लेकर 18 महीने, 24 महीने, 30 महीने, 36 महीने, 42 महीने और 48 महीने के लिए किराए पर ले सकते हैं। इसके बदले में ग्राहकों को मंथली सब्सक्रिप्शन का चार्ज चुकाना पड़ेगा।

वहीं के लिए Swift Lxi का पुणे में मंथली चार्ज 17,600 रुपये और हैदराबाद में मंथली चार्ज 18,350 रुपये है। इस चार्ज में सभी तरह के (Tax) टैक्स शामिल हैं और किसी तरह का (Down Payment) डाउन पेमेंट भी नहीं चुकाना पड़ता। इसके अलावा इसी चार्ज में मेंटनेंस, रोडसाइड असिस्टेंट और इंश्योरेंस जैसी सुविधाएं भी शामिल होती हैं। सब्सक्रिप्शन की समयसीमा पूरी हो जाने के बाद ग्राहक बायबैक ऑप्शन का फायदा उठा सकते हैं।

Tags

Next Story