Upcoming Hatchback Car: नए और दमदार अवतार में इस दिन लॉन्च होगी Maruti New Swift, जानिए क्या होगा खास!

भारतीय ऑटो बाजार में सबसे ज्यादा वाहन निर्माता मारुति सुजुकी कंपनी को पसंद किया जाता है। इसमें कंपनी की स्विफ्ट कार भी है जो लोकप्रिय है। वहीं, इस कार के नेक्टस्ट जनरेशन (New generations Suzuki Swift को कंपनी लॉन्च करने की तैयारी में है। हालांकि, इसके ग्लोबल लॉन्च से पहले रेंडर्स से डिजाइन की जानकारी सामने आ गई है। आइए आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं...
रेंडर्स के अनुसार नेक्स्ट जनरेशन सुजुकी स्विफ्ट (Next Generation Suzuki Swift) एक बेहतरीन और आकर्षक डिजाइन की कार हो सकती है। मारुति स्विफ्ट 2 दशकों से लोगों द्वारा काफी पसंद की जा रही है। इसी को देखते हुए कंपनी नए स्विफ्ट को लेकर आ रही है। जोकि कीमत में सस्ती और लुक में शानदार हैचबेक कार होगी।
इस साल के मध्य में होगी लॉन्च (4th Generation Swift Launch Date)
इस फोर्थ जनरेशन स्विफ्ट का रेंडर्स जापान से सामने आया है। ये कार जल्द ही ऑटो मार्केट में लॉन्च की जाएगी। इस साल 2022 के मध्य यानी जून-जुलाई माह के दौरान जापान में कंपनी अपनी नई स्विफ्ट को लॉन्च करेगी। ये एक हैचबेक कार होगी, जो 5 सीटिंग कैपिसिटी के साथ पेश की जाएगी।
फोर्थ जनरेशन स्विफ्ट का इंजन (4th Generation Swift Engine)
मारुति नई स्विफ्ट ड्राइविंग के मामले में बेहतरीन रहने वाली है कंपनी ने इसके प्लेटफॉर्म को अपडेट किया है। बात करें अगर परफोर्मेंस की तो इसमें 1.2 और 1.4 लीटर का पेट्रोल इंजन होगा। जिसमें बूस्टर जेट टेक और डुअल जेट टेक का यूज किया जा सकेगा। ऐसे में कहा जा सकता है कि ये कार ज्यादा से ज्यादा पावर और टॉक जनरेट करेगी।
लीक्स रेंडर्स का डिजाइन
लीक्स रेंडर्स में नई स्विफ्ट का डिजाइन पहले से अपग्रेड दिख रहा है। इसमें पतले हेडलैंप, अलग बॉडी पैनल्स, नए पहिये और रिडिजाइन ग्रिल सेक्शन आदि देखा जा सकेगा। फिलहाल इस कार को इस साल के मध्य जापान में पेश किया जाएगा। वहीं, उम्मीद की जा रही है कि साल 2023 तक इसे अन्य देशों में भी लॉन्च कर दिया जाएगा। हालांकि, अभी तक इस कार की लॉन्च डेट को लेकर किसी तरह की कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है।
बता दें कि कंपनी स्विफ्ट के अलावा ऑल न्यू ऑल्टो (All new Alto), न्यू जनरेशन ब्रेजा (New Generation Brezza), फेसलिफ्टेड बलेनो (Facelifted Baleno) और एक मिड साइज SUV कार (Mid Size SUV Car) को भी लाने की तैयार में है। हालांकि, मारुति अपनी इन सभी कारों पर काम कर रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS