जल्द आ रही है मारुति सुजुकी की नई WagonR, शानदार फीचर्स और कम कीमत चुरा लेगा आपका दिल!

जल्द आ रही है मारुति सुजुकी की नई WagonR, शानदार फीचर्स और कम कीमत चुरा लेगा आपका दिल!
X
वैगनआर के नए मॉडल को कंपनी की ओर से लेटेस्ट स्टाइल और कई नए बदलावों के साथ मार्च के शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है।

भारतीय ऑटो बाजार (Automobile) में कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) द्वारा हाल ही में अपनी बलेनो को पेश किया है। वहीं, अब कंपनी अपनी एक और प्रसिद्ध कार वैगनआर (New WagonR) को ग्राहकों के लिए पेश करने की तैयारी में है। वैगनआर के नए मॉडल (Latest WagonR Model) को कंपनी की ओर से लेटेस्ट स्टाइल और कई नए बदलावों के साथ मार्च के शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है। इस नई हैचबैक की काफी हद तक जानकारियां सामने आ चुकी है। नए वैगनआर को 2 नए इंजन समेत फीचर्स के साथ पेश किया जा सकता है, आइए आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं...

नए फीचर्स के साथ पेश होगी नई वैगनआर

नई वैगनआर में कॉस्मैटिक बदलाव ज्यादा नहीं देखने को मिलेंग, लेकिन इसका लुक थोड़ा अलग दिख सकेगा। इसमें नए अलॉय व्हील्स और डुअल-टोन पेंट स्कीम मिलेगी। इसके इंटीरियर में आपको बढ़ा चेंज देखने को मिल सकेगा। संभावना है कि इसमें कई नए फीचर्स मौजूद होंगे। इसमें पहले के जैसा 7.0 इंच का टचस्क्रीन स्मार्टप्ले इंफोटेनमेंट सिस्टम होगा। जबकि, स्फेटी के मामले में ये एक शानदार कार हो सकेगी। इसमें हिल होल्ड असिस्ट, डुअल एयरबैग्स और स्पीड सेंसिटिव डोर लॉक्स स्टैंडर्ड उपलब्ध होंगे।

प्रति 1 लीटर में 25km तक का माइलेज

कंपनी के नई वैगनआर में दो इंजन दिए जाएंगे। इनमें पहला 1.0 लीटर K10C डुअलजेट इंजन होगा, जोकि 67bhp ताकत और 89nm पीक टॉर्क जनरेट करता है। जबकि, इसका दूसरा इंजन 1.2-लीटर डुअलजेट का है। ये 90 हॉर्सपावर क्षमता वाला होगा। ये इंजन 5-स्पीड मैनुअल और AMT गियरबॉक्स के साथ आएगा। कंपनी की ओर से ऐसा दावा किया जा रहा है कि इसमें मौजूद नए इंजन प्रति 1 लीटर पेट्रोल पर 25.19 किलोमीटर तक का माइलेज देगा।

नई वैगनआर की क्या होगी कीमत

कहा जा रहा है कि नई वैगनआर के 1.0 लीटर इंजन वाली कार की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 5.18 लाख रुपये होगी। जबकि, इसका टॉप मॉडल 6.58 लाख रुपये के शुरुआती एक्सशोरूम में मिलेगा। वहीं, नई बलेनो की तुलना में इसके दाम थोड़े ज्यादा हो सकते हैं। बता दें कि मारुति कंपनी की ओर से अपनी कई कारों को लॉन्च किया जाएगा। इनमें अर्टिगा, न्यू विटारा, एक्सएल6 और ऑल्टो जैसी कारें शामिल हो सकती हैं।

Tags

Next Story