Alto के बाद मारुति की WagonR ने सीएनजी गाड़ियों में बनाया बिक्री रिकॉर्ड, मार्केट में अभी भी डिमांड

देश में सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki India) की अल्टो के बाद अब एक और कार यानि वैगनआर के एस सीएनजी के बिक्री का एक नया रिकॉर्ड बना दिया है। यह रिकॉर्ड इस कार ने सीएनजी कारों में सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ी के रूप में बनाया है। जिसका दावा मारुति सुजुकी ने किया है। इतना ही नहीं कंपनी अब तक वैगनआर एस-सीएनजी की करीब तीन लाख से भी ज्यादा इकाइयों को बेच चुकी है। वहीं लोगों के बीच इस कार की बिक्री लगातार डिमांड में बनी हुई है।
पेसेजर व्हीकल के रूप में बना रही अपनी पहचान
मारुति सुजकी की मानें तो वैगनआर के नये एस सीएनजी संस्करण की सीएनजी श्रेणी में सबसे ज्यादा यूनिट बिक्री हुई है। यह कार अब तक 3 लाख यूनिट की बिक्री का आंकड़ा भी पार कर चुकी है। इतना ही नहीं इसे ज्यादातर पैसेजर व्हीकल में इस्तेमाल किया जा रहा है। ऐसे में एक्सपर्टस के दावा है कि अपने एवरेज और पावर के रूप में सभी यात्री वाहन खंडों में सबसे सफल सीएनजी कार बन गई है।
वहीं मारुति सुजुकी के कार्यकारी निदेशक (विपणन एवं बिक्री) शशांक श्रीवास्तव ने बताया कि वैगनआर (Wagnor) करीब दो दशक से देश की शीर्ष 10 कारों में रही है। इसके साथ ही सबसे ज्यादा बिक्री वाला खिताब मारुति सुजुकी की अल्टो को भी मिल चुका है। इतना ही नहीं मारुति अल्टो दस सालों में सबसे जयादा बिकने वाली कार रही है। इसके साथ ही यह ज्यादा लोगों की पहली 4 पहिया वाहन के रूप में खरीदी गई थी। इसका दावा कुछ समय पहले ही कंपनी ने आंकडों के साथ किया था।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS