Maruti XL6 Facelift 2022 भारत में हुई लॉन्च, फीचर्स के मामले में है पूरी पैसा वसूल कार!

भारतीय ऑटो बाजार (Indian Automobile) में दिग्गज कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) की एक और नई कार लॉन्च हो गई है। एसयूवी में बेहद किफायती और पैसा वसूल फीचर्स की एक्सएल6 (Maruti XL6) का नया मॉडल आज पेश कर दिया गया है। कई नए बदलावों के साथ मारुति XL6 2022 को भारत में लॉन्च किया गया है। हालांकि, इसकी (Maruti XL6 Facelift 2022) बुकिंग की शुरुआत काफी समय पहले से शुरू है। 2022 Maruti XL6 में कई बेहतरीन और हाई-टेक फीचर्स दिए गए हैं। आइए आपको नई Maruti XL6 के बारे में बताते हैं...
एक्सटीरियर में कितना बदलाव?
मारुति सुजुकी की नई XL6 (Maruti New XL6 Facelift) के एक्सटीरियर में कई नए बदलाव किए गए हैं। इनमें 16-इंच के नए अलॉय व्हील्स औ ग्रिल के साथ क्रोम एलिमेंट्स जैसे बदलाव शामिल हैं। MPV के सभी वेरिएंट्स में टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, हिल होल्ड असिस्ट, क्वाड एयरबैग्स जैसे फीचर्स हैं। इस कार के अगले हिस्से से आने वाली क्रोम की एक पट्टी फ्रंट को घेरते हुए एलईडी हेडलैंप्स तक आती है। ऐस में अगला और पिछला हिस्सा क्रोम एलिमेंट का जाता है।
नए इंजन और ट्रांसमिशन समेत पैडल शिफ्टर्स
मारुति सुजुकी की नई XL6 फेसलिफ्ट में 1.5-लीटर के-सीरीज का 4-सिलेंडर का डुअल-जेट पेट्रोल इंजन है। इसे नए 6-स्पीड ऑटोमैटिक टॉर्क कन्वर्टर गियरबॉक्स के साथ ही पैडल शिफ्टर्स में लाया गया है। इसका इंजन स्मार्ट हाइब्रिड टेकनीक के साथ है। बात करें नई XL6 फेसलिफ्ट के 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन की तो इसमें किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है। भारतीय बाजार में नई XL6 फेसलिफ्ट की एक्स शोरूम कीमत 11.29 लाख रुपये है। वहीं, इसके टॉप 6-सीटर MPV मॉडल की कीमत 14.55 लाख रुपये है। माइलेज के मामले में मारुति की ये नई कार जोरदार है।
हाइटेक फीचर्स से लैस है नई XL6
नई XL6 में कई हाइटेक फीचर्स दिए गए हैं जिनमें अगली वेंटिलेटेड सीट्स, 360 डिग्री कैमरा और ऐप कनेक्टिंग फीचर्स हैं। इसमें कैप्टन सीट्स दी गई हैं। भारत में इस कार के 6 कलर वेरिएंट्स हैं। भारतीय बाजार में मारुति नई XL6 की टक्कर टाटा सफारी, किआ कैरेंस, ह्यून्दे एल्कजार और रेनॉ ट्राइबर से होगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS