McDonald's के सभी रेस्टॉरेंट में मास्क लगाना किया अनिवार्य, नहीं तो लगेगा जुर्माना

McDonalds के सभी रेस्टॉरेंट में मास्क लगाना किया अनिवार्य, नहीं तो लगेगा जुर्माना
X
कोरोना वायरस के फैलते संक्रमण को रोकने के लिए अमेरिका में शुरू किया गया यह नियम। भारतीय में चल रहे मैकडॉनल्ड्स पर भी हो सकता है प्रभावी।

कोरोना वायरस और लॉकडाउन के बाद भी कोरोना संक्रमण रुकने का नाम नहीं ले रहा है। यह हाल भारत ही नहीं बल्कि पूरे दुनिया भर में हैं। इनमें अमेरिका भी शामिल है। कोरोना को रोकने के लिए अब अमेरिका के मैकडॉनल्ड्स में मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है। इस नियम को अगस्त के लिए लागू कर दिया गया है। वहीं जानकारों का दावा है कि मैकडॉनल्ड्स इस नियम को भारत में खुले अपने रेस्टॉरेंट्स में भी प्रभावी कर सकता है।

दरअसल, अमेरिका में कोरोना वायरस संक्रमण के तेजी से बढ़ते मामलों के मद्देनजर देश में मैकडॉनल्ड्स के सभी रेस्तरां में प्रवेश के समय मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया जाएगा। इस बारे में घोषणा शुक्रवार को की गई और यह फैसला एक अगस्त से लागू होगा। मैकडॉनल्ड कॉर्प भी अब उन कंपनियों में शामिल हो गया है। जिन्होंने पिछले एक सप्ताह में अपने ग्राहकों के लिए मास्क पहनना अनिवार्य किया है। इससे पहले वालमार्ट, टार्गेट और कोल्स जैसी कंपनियां ऐसा कर चुकी हैं। मैकडॉनल्ड यूएसए अध्यक्ष जो एर्लिंगर और 'नेशनल फ्रेंचाइजी लीडरशिप अलायंस' के मार्क सालेबरा ने एक संयुक्त बयान में कहा कि हमारे सभी कर्मियों और ग्राहकों की सुरक्षा सुनिश्चित करना महत्वपूर्ण है।

वहीं भारत में भी मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया गया है। इसको लेकर सरकार ने साफ रूप से चालान काटने के आदेश जारी कर दिये हैं। ऐसे में अगर कोई भी शख्स सार्वजनिक स्थान पर बिना मास्क के घुमते दिखाई देता है तो उस पर कार्रवाई की जाएगी। इसकी वजह जल्द से जल्द कोरोना संक्रमण के बढ रहे आंकडों पर काबू पाना है। इसके लिए सरकार हर संभाव प्रयास कर रही है।

Tags

Next Story