Meesho ने देश में बंद किया अपना ग्रोसरी बिजनेस, इतने कर्मचारियों को नौकरी से निकाला

Meesho Grocery Business Closed: इंटरनेट कॉमर्स यूनिकॉर्न मीशो ने भारत में अपना ग्रोसरी बिजनेस (meesho grocery business) को बंद करने का फैसला लिया है। इस बड़े फैसले के बाद कंपनी में काम कर रहे 300 से अधिक कर्मचारियों की जॉब चली गई हैं। कंपनी की ओर से सुपर स्टोर (meesho super store) के नाम से चलने वाले ग्रोसरी के बिजनेस को 90 प्रतिशत कम करने का फैसला लिया गया है। गौरतलब है कि मीशो कंपनी ने कोरोना काल में भी कर्मचारियों की छंटनी की थी, जिस कारण 200 कर्मचारियों को नौकरी गंवानी पड़ी थी।
मीडिया रिपोर्ट्स की ओर से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, ई-कॉमर्स फर्म (e-commerce firm Meesho) मीशो देश के 90 प्रतिशत से अधिक शहरों में अपने सुपर स्टोर बंद कर दिया है। वर्तमान में अब केवल नागपुर और मैसूर में ही ग्रोसरी के सुपर स्टोर चल रहे हैं। सुपर स्टोर के बंद होने के कारण कंपनी ने 300 से अधिक कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है। हालांकि कंपनी की ओर से इस मामले में अभी तक किसी भी तरह की जानकारी सांझा नही की गई है। मीशो कर्नाटक, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, गुजरात, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र में अपनी सुपर स्टोर चलाती थी। रिपोर्ट्स की माने तो कंपनी ने कर्मचारियों को 2-2 महीने का वेतन देने के बाद नौकरी से निकाला है।
मीशो ने Farmiso को Superstore में किया था रीब्रांड
इसी साल अप्रैल के महीने में मीशो कंपनी ने फार्मिसो को सुपर स्टोर में रीब्रांड किया था। ऐसा करने के पीछे कंपनी का उद्देश्य देश के टू टियर शहरों में दैनिक उपयोग की चीजों को सप्लाई को बढ़ाना था। कंपनी की ओर से इस दौरान भी फार्मिसो से जुड़े 150 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया था। क्योंकि कंपनी उस समय अपना ग्रोसरी के बिजनेस को तेजी से बढ़ाना चाहती थी। कोरोना की पहली लहर आने के समय में भी कंपनी ने 200 कर्मचारियों की छंटनी की थी। मीशो देश में तेजी से बढ़ने वाली इंटरनेट कॉमर्स कंपनियों की लिस्ट में शामिल हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS