Haryana Yojana 2023: हरियाणा सरकार किसानों को दे रही 7000 रुपये, बस करना होगा यह काम

Haryana Mera Pani Meri Virasat Yojana: हरियाणा राज्य लंबे समय से जल संकट से जूझ रहा है। लगातार गिरते भू जल स्तर को देखते हुए हरियाणा सरकार (Haryana government) ने एक खास योजना की शुरुआत की। इस योजना का नाम ‘मेरा पानी-मेरी विरासत’ है। आइए आपको मेरा पानी मेरी विरासत योजना (Mera Pani-Meri Virasat) के बारे में विस्तार से बताते हैं।
जैसा सर्वविदित है कि धान की खेती करने में पानी की खपत अधिक होती है। एक अनुमान के मुताबिक, एक किलो चावल के उत्पादन में 2000-5000 लीटर पानी खर्च होता है। ऐसे में धान की खेती की जगह अन्य वैकल्पिक फसलों को उगाने के लिए किसानों को प्रोत्साहित करने के लिए सरकार ने यह योजना बनाई। धान के बजाय अन्य फसलों की खेती करने वाले किसानों को मेरा पानी-मेरी विरासत योजना के तहत हरियाणा सरकार 7000 रुपये एकड़ प्रोत्साहन राशि देती है। कल्पिक फसलों में किसान मक्का, अरहर, उड़द, कपास, बाजरा, तिल और बेसन मूंग की खेती कर सकते हैं। योजना का अब तक 80000 से अधिक किसान लाभ उठा चुके हैं। बता दें कि किसान अगर धान की सीधी बिजाई भी करते हैं तो उन्हें प्रति एकड़ 4000 रुपये मिलेंगे।
मेरा पानी-मेरी विरासत योजना 2023 के लिए नियम और शर्तें
केवल हरियाणा के निवासी ही योजना का लाभ उठा सकते हैं।
आवेदक किसान को अपने धान उत्पादन के 50 प्रतिशत हिस्से में वैकल्पिक फसलों की बुआई करनी होगी।
योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
'मेरा पानी मेरी विरासत' योजना 2023 के लिए जरूरी दस्तावेज
- आधार कार्ड
- पहचान पत्र
- बैंक अकाउंट पासबुक
- कृषि योग्य भूमि के दस्तावेज
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
'मेरा पानी मेरी विरासत' योजना 2023 में आवेदन करने का प्रोसेस
- सबसे पहले सरकार की ऑफिशियल वेबसाइट https://fasal.haryana.gov.in/ जाएं।
- होम पेज पर New Registration पर क्लिक करके किसान पंजीकरण (हरियाणा) के विकल्प को चुनें।
- इसके बाद किसान लॉग इन फॉर्म (हरियाणा) में अपना मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड भरें।
- अब आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जायेगा, उसे भरकर सबमिट करें।
- पंजीकरण की प्रक्रिया को पूरा करने के बाद Mera Pani Meri Virasat की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- होम पेज पर "फसल विविधीकरण के लिए पंजीकरण करे" के विकल्प को चुनें।
- अपना आधार नंबर दर्ज करें और प्राप्त ओटीपी को भरें।
- इसके बाद फॉर्मल डिटेल, टोटल लैंड होल्डिंग डिटेल तथा क्रॉप डिटेल दर्ज की डिटेल्स भरें।
- सबमिट के बटन को चुनने के बाद, आपका फसल विविधीकरण के लिए आवेदन हो जाएगा।
मेरा पानी मेरी विरासत योजना के बारे में किसी भी तरह की जानकारी के लिए आप हेल्पलाइन नंबर 1800-180-2117, ईमेल [email protected], [email protected] या फिर किसान कॉल सेंटर 18001801551 पर संपर्क कर सकते हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS