Mercedes-Benz के G-Class 400d का एडवेंचर एडिशन Launch, चेक करें कीमत और फीचर्स

Mercedes-Benz के G-Class 400d  का एडवेंचर एडिशन Launch, चेक करें कीमत और फीचर्स
X
Mercedes-Benz की G-Class 400d 25 रंग विकल्प के अलावा 4 स्पेशल कलर में भारत में लॉन्च कर दिया गया है। यह एसयूवी 6.4 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है। G 400d की टॉप स्पीड 210 किमी प्रति घंटा है।

Mercedes New Car Launch: Mercedes-Benz India ने 2.55 करोड़ रुपये कीमत वाली नई G-Class 400d को भारतीय बाजार लॉन्च कर दिया है। G-Class 400d को AMG लाइन और एडवेंचर एडिशन में पेश किया गया है। ग्राहक G-Class को 1.5 लाख रुपये का टोकन अमाउंट देकर बुक करा सकते हैं। कंपनी से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस साल के आखिरी तिमाही तक इसकी बिक्री शुरु होने की संभावना है।

Mercedes-Benz का इंजन अब तक का सबसे शक्तिशाली डीजल इंजन G 400d का OM656 है। यह कम ईंधन खपत पर सबसे ज्यादा पॉवर जनरेट करता है। यह एसयूवी G 400d के एएमजी लाइन और एडवेंचर एडिशन को पावर देने वाला यह इन-लाइन 6-सिलेंडर डीजल इंजन 326 एचपी की अधिकतम शक्ति और 700 एनएम का अधिकतम टॉर्क उत्पन्न करता है। कंपनी का दावा है कि यह एसयूवी 6.4 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है। G 400d की टॉप स्पीड 210 किमी प्रति घंटे की है। मर्सिडीज-बेंज द्वारा फॉर्मूला 1 में उपयोग किए जाने वाले NANOSLIDE सिलेंडर बैरल दिए गए हैं।

Also Read: 35 घंटे की बैटरी बैकअप के साथ लॉन्च हुआ Oraimo का नया ईयरबड, फीचर्स जान हैरान रह जाएंगे आप

G-Class 400d की खास बातें

G-Class 400d की खूबियों की बात करें तो यह 25 रंग विकल्प और 4 स्पेशल कलर में आती है। इस SUV के दरवाजे के हैंडल उभरे हुए लोगो के साथ आते है। यह ऑफरोडर एसयूवी सी प्रोफाइल रेल, एंटी-स्लिप कोटिंग के साथ रियर में रिमूवेबल लैडर, लोगो प्रोजेक्टर, रूफ रैक, स्पेयर व्हील होल्डर, 18-इंच 5-स्पोक लाइट-अलॉय व्हील्स, टेलगेट पर फुल साइज स्पेयर व्हील के साथ बाजार में धूम मचाने आ रही है।

स्पोर्टी और एथलेटिक लुक पसंद करने वालों को G-Class 400d काफी पसंद आएगी। यह एसयूवी आकर्षक डिजाइन के साथ बेहतरीन स्पेसिफिकेशन के साथ जल्द ही भारतीय सड़कों पर दौड़ती हुई नजर आएगी। कंपनी ने कहा की G-Class 400d को लाइफस्टाइल और एडवेंचर अवतार में लॉन्च किया गया है। G-Class 400d ग्राहकों को एएमजी लाइन यूनिक एएमजी एक्सटीरियर स्टाइल और एएमजी मल्टी-स्पोक अलॉय व्हील के साथ एक अलग अनुभव देगी।

Tags

Next Story