सोशल नेटवर्किंग साइट मैसेजर और इंस्टाग्राम एक साथ होगे मर्ज, यूजर्स एक साथ दोनों का ले सकेंगे मजा

पिछले काफी समय से सोशल नेटवर्किंग साइट (Facebook Messenger App) फेसबुक द्वारा सोशल मैसेजिंग ऐप्स की सर्विसों को मर्ज करने के विषय में विचार कर रही थी। जिसको लेकर ऐलान कर दिया गया है। अब इंस्टाग्राम, फेसबुक, मैसेंजर और व्हाट्सएप एक साथ शामिल हो सकते हैं। कंपनी इस दिशा में पहला कदम बढ़ा लिया है। इसी कडी में फेसबुक ने अपने चैटिंग ऐप मैसेंजर को इंस्टाग्राम (Instagram) के साथ ऑफर करना शुरू कर दिया है। इससे यूजर्स का मजा दोगुना हो गया है। वहीं इसके विषय में यूजर्स का पॉप आप से जानकारी दी जा रही है। हालांकि यह अभी भारत में मर्ज नहीं किया गया है।
एक अंग्रेजी अखबार की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि (Instagram Users) इंस्टाग्राम ने यूजर्स को पॉप्स-अप देना शुरू कर दिया है कि वे इंस्टाग्राम से ही मैसेंजर यूज कर सकते हैं। एक बार अपडेट होने के बाद इंस्टाग्राम मैसेंजर की कार्यक्षमता को खुद में शामिल कर लेगा। इसके बाद स्वाइप-अप रिप्लाई और ढेर सारे इमोजिस की सुविधा उपलब्ध हो जाएगी। इतना ही नहीं यूजर्स का मजा भी दोगुना हो जाएगा।
रिपोर्ट में कहा गया है कि कंपनी ने अभी अपडेट दिखाना शुरू किया है, (Instagram Users) इंस्टाग्राम यूजर्स अभी फंक्शनलिटी का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं। ये अलग-अलग उत्पादों और ऐप्स का साथ लाने का फेसबुक का कदम हो सकता है। दो साल पहले फेसबुक के मालिक मार्क जुकरबर्ग इसके लिए काम कर रहे हैं उन्होंने (Instagram-WhatsApp) इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप को (Re-Brand) रि-ब्रांड कर दिया जो अब फेसबुक के अंडर में हैं। मार्क जुकरबर्ग ने तीनों ऐप्स को एक साथ जोड़ने की बात पहले भी कही है। इंस्टाग्राम को फेसबुक ने 2012 में खरीदा था अब इसे पूरी दुनिया में 1 बिलियन लोग इस्तेमाल करते हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS