देश में जल्द लॉन्च होगी सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार, एक बार चार्ज करने पर चलेगी 452 KM, जानें कीमत और फीचर्स

कुछ ही सालों के भीतर सड़कों पर चलने वाली हर दूसरी गाड़ी इलेक्ट्रिक (electric vehicle) होगी। देश में लगातार इलेक्ट्रिक व्हीकल की संख्या बढ़ रही है। अगर आप भी इन्हीं बातों को ध्यान में रखकर इलेक्ट्रिक गाड़ी खरीदने का सोच रहे हैं तो आपके लिए यह रिपोर्ट काफी फायदेमंद होगी। इस रिपोर्ट में हम आपको एक ऐसी कार के बारे में बताने जा रहे हैं, जो बेहद ही कम कीमत में शानदार फीचर्स के साथ जल्द लॉन्च होने वाली है।
ब्रिटिश कार कंपनी एमजी मोटर (MG Motor) भारत में इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली कंपनी की लिस्ट में टॉप पर है। एमजी मोटर के इलेक्ट्रिक कार आजकल मार्केट में काफी लोकप्रिय है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, एमजी मोटर जल्द ही भारत में अपनी नई इलेक्ट्रिक कार लॉन्च (MG Motor's new electric car) करने जा रही है। इसके संकेत खुद एमजी मोटर इंडिया के अध्यक्ष और एमडी राजीव चाबा (Rajiv Chaba) ने मिंट मोबिलिटी कॉन्क्लेव (Mint Mobility Conclave) में दिए। हांलाकि, इस दौरान उन्होंने कार के बारे में अधिक जानकारियां साझा नहीं की, लेकिन इलेक्ट्रिक कारों की चर्चा के दौरान नई कार बाजार में जल्द लॉन्च करने के संकेत जरुर दिए। बताया जा रहा है कि एमजी मोटर के अगले इलेक्ट्रिक कार की कीमत 12 से 15 लाख के बीच में होगी। एमजी मोटर एक ऐसी ऑटो मेकर कंपनी है जो अभी के समय में भारत के बाजार में Tata Nexon EV और Hyundai Kona EV जैसी बड़ी कंपनियों के साथ मुकाबला कर रही है।
साल 2023 तक लॉन्च होने की संभावना
हाल ही में एमजी मोटर ने ही जानकारी दी कि उनकी अगली इलेक्ट्रिक कार MG4 होगी। कंपनी इसी साल के अंतिम महीनों में कार को मार्केट में लॉन्च करने की तैयारी में है। यूरोपीय बाजारों में MG4 काफी बेहतरीन इलेक्ट्रिक कारों में शामिल है। कंपनी ने 2023 तक इस शानदार कार के 1 लाख 50 हजार यूनिट बेचने का लक्ष्य रखा है। यह कार काफी प्रीमियम फीचर्स के साथ काफी कम कीमत में लॉन्च होगी। तमाम रिपोर्ट का कहना है कि भारतीय बाजार में एमजी मोटर कंपनी की लॉन्च होने वाली इलेक्ट्रिक कार MG4 हो सकती है। हांलाकि, कंपनी की ओर से इसको लेकर किसी भी तरह की आधिकारिक सूचना जारी नही की गई है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS