अब एमजी मोटर इंडिया नई के साथ ही बेचेगी सेकंड हैंड कार, इतनी कम कीमतों में ले सकेंगे गाड़ी

अब एमजी मोटर इंडिया नई के साथ ही बेचेगी सेकंड हैंड कार, इतनी कम कीमतों में ले सकेंगे गाड़ी
X
एमजी ने एमजी रीएश्योर के नाम से शुरू किया सेकंउ हैंड कार बेचने का काम। डीलरशिप पर ग्राहकों को मिलेगा बेहरीन ऑप्शन

कोरोना काल और लॉकडाउन के बाद ज्यादातर मोटर कंपनियों की बिक्री काफी ज्यादा प्रभावित हुई है। ऐसे में कंपनियां बिक्री बढाने के साथ ही ग्राहकों को आकर्षित करने और अपने बिजनेस को आगे ले जाने के लिए नई नई तरकीब लगा रहे हैं। इसबीच ही (MG Motor India) एमजी मोटर इंडिया ने भी नई के साथ ही सेंकड हैंड कारों को बेचने का निर्णन्य लिया है। कंपनी अब पुरानी सेकंड हैंड कारों के बाजार में भी उतर गई है। जिसका ऐलान कंपनी कर चुकी है।

दरअसल, एमजी मोटर इंडिया ने हाल ही में जारी एक बयान में कहा कि कंपनी ने प्रमाणीकृत पुरानी कारों का कारोबार 'एमजी रीएश्योर' के नाम से शुरू किया है। कंपनी ने कहा है कि उसकी डीलरशिप पर ग्राहकों को एमजी कारों के लिए सर्वश्रेष्ठ मूल्य मिलेगा। इतना ही नहीं कंपनी सेकंड हैंड कारों का आकलन 160 गुणवत्ता जांच के आधार पर करेगी। इन कारों की पुन: बिक्री से पहले कंपनी उनमें सभी आवश्यक सुधार और मरम्मत करेगी। बयान में कहा गया है कि एमजी कारों के मालिक अपनी कारों को आसानी से बेच सकेंगे। उनके लिए पुरानी कार के बदले में नया कंपनी मॉडल लेने की बाध्यता भी नहीं होगी।

एमजी मोटर इंडिया के मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी (सीसीओ) गौरव गुप्ता ने कहा कि एमजी रीएश्योर कार्यक्रम के जरिये हम एमजी कारों के ग्राहकों को उनके वाहन की बिक्री पर सर्वश्रेष्ठ कीमत उपलब्ध कराएंगे। हम ऐसा मंच बनाना चाहते हैं जो पारदर्शी हो तथा ग्राहकों को उनके पुराने वाहन के लिए उचित दाम सुनिश्चित करता हो। कंपनी फिलहाल भारतीय बाजार में हेक्टर, हेक्टर प्लस और जेडएस इलेक्ट्रिक वाहन बेचती है। त्योहारी सीजन में कंपनी की ग्लोस्टर एसयूवी पेश करने की योजना है।

Tags

Next Story