आ रही सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार, MG Motors देगी Tata Tiago EV को सीधी टक्कर, जानें डिटेल्स

आ रही सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार, MG Motors देगी Tata Tiago EV को सीधी टक्कर, जानें डिटेल्स
X
टाटा मोटर्स की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार टियागो ईवी को टक्कर देने के लिए एमजी मोटर्स जल्द ही अपनी नई कार लॉन्च करने जा रही है। कंपनी का कहना है कि उनके आने वाली इलेक्ट्रिक कार सबसे किफायती होगी।

Cheapest Electric Car MG Air EV: भारतीय मार्केट में इलेक्ट्रिक कारों (electric cars) की डिमांड तेजी से बढ़ रही है। ऑटोमोबाइल कंपनियां (Automobile companies) मार्केट में ईवी सेगमेंट में नई-नई गाड़ियों (EV segment vehicles) को उतार रहें हैं। हाल ही में टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार Tata Tiago EV को लॉन्च किया है। इस कार की शुरुआती एक्सशोरूम प्राइज 8.49 लाख रुपये है। टाटा टियागो ईवी (Tata Tiago EV) को टक्कर देने के लिए अब एमजी मोटर्स (MG Motors) मैदान में उतरने वाली है।

MG मोटर्स टाटा टियागो ईवी के साथ मुकाबला करने के लिए सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार लाने में जुटी हुई है। कंपनी ने ऐलान करते हुए कहा कि वह साल 2023 के शुरुआत में सबसे किफायती इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करेगी। कंपनी भारतीय बाजार में अपनी एंट्री लेवल इलेक्ट्रिक कार MG Air EV को लॉन्च करने जा रही है। 2023 Auto Expo में एमजी ईवी कार की झलक देखने को मिलेगी। एमजी मोटर्स सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करके भारतीय मार्केट में पकड़ मजबूत करना चाह रही है।

सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार की कीमत

भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक सेगमेंट कारों की प्राइज तकरीबन 20 लाख रुपये के करीब है, लेकिन टाटा मोटर्स ने कुछ समय पहले 10 लाख से भी कम कीमत पर अपनी पॉपुलर कार टियागो का इलेक्ट्रिक वेरिएंट (Tata Tiago electric variant) लॉन्च किया। टाटा टियागो ईवी की एक्स शोरूम प्राइज 8.49-11.79 लाख रुपये के बीच में है। इस कार लॉन्च के दिन ही 10 हजार बुकिंग मिली थी। एमजी मोटर्स ने अपनी अपकमिंग ईवी कार की कीमत तो नहीं बताई है, लेकिन कहा जा रहा है कि कार 10 लाख से कम कीमत पर उपलब्ध होगी।

एमजी इलेक्ट्रिक कार के फीचर्स

MG Air EV कार को ग्लोबल मार्केट में Wuling Air नाम से जाना जाता है। इस कार को स्टैंडर्ड व्हीलबेस (SWB) और लॉन्ग (LWB) जैसे दो वेरिएंट्स में पेश किया जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कार में 30 kW और 50 kW बैटरी पैक ऑप्शन देखने को मिलेंगे, जिनसे फुल चार्ज पर 200 किलोमीटर से लेकर 300 किलोमीटर की दूरी तय की जा सकती है। कार के साथ में टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, कनेक्टेड कार टेक्नॉालजी और वायरलेस कनेक्टिविटी जैसे कई फीचर्स देखने को मिलेंगे।

Tags

Next Story