नया फोन लेने का बना रहे हैं प्लान? तो पहले जान लें ये जरूरी 5 बातें...

नया फोन लेने का बना रहे हैं प्लान? तो पहले जान लें ये जरूरी 5 बातें...
X
Mobile Phone Buying Guide: अगर अभी तक आपके पास स्मार्टफोन नहीं है या फिर नया फोन खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो कुछ बातों का खास ध्यान रखना आपको फायदे में रख सकता है।

आज के समय में शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति होगा जिसके पास फोन (Smartphone) न हो। वरना तो ये हर किसी की जरूरत बन चुका है। फोन पर बात करना हो या डीजिटल प्लेटफोर्म (Digital Platform) से लेकर सोशल मीडिया का इस्तेमाल इसके लिए हर कोई एक बेस्ट डिवाइस की तालश में रहता है। इसके अलावा ऑनलाइन क्लासेस और ऑफिशियल वर्क के लिए भी स्मार्टफोन (How to Choose a Smartphone) जरूर बन गया है। वहीं, अगर अभी तक आपके पास स्मार्टफोन (Mobile Phone Buying Guide) नहीं है या फिर नया फोन खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो कुछ बातों का खास ध्यान रखना आपको फायदे में रख सकता है।

अक्सर जल्दबाजी में केवल नाम जानक ही हम स्मार्टफोन खरीद लेते हैं। ऐसे में बाद में तरह-तरह की समस्याओं को हमें झेलना पड़ता है। बाद में होने वाली समस्या को सहने से बेहतर की कुछ मिनट निकालकर फोन से जुड़ी इन खास बातों को आप जान लें, क्योंकि फोन बेस्ट और बजट फ्रेंडली होने के साथ फीचर्स में भी बेहतरीन होना चाहिए। आज हम आपको स्मार्टफोन के उन फीचर्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें फोन खरीदन से पहले जांच लेना चाहिए।

बजट का चयन करना है जरूरी

किसी भी कंपनी का फोन लेने से पहले बजट को तय करना जरूरी। अगर आपको स्मार्टफोन खरीदना है तो ये पहले तय कर लें कि फोन कितनी कीमत तक खरीद सकते हैं। जैसे- 10 हजार, 15 हजार, 20 हजार, 30 हजार से अधिक आदि। बजट तय हो जाए तब जाकर उस कीमत के फोनो के फीचर्स की तुलना अन्य फोन से करें। आइए आपको बताते हैं कि फोन खरीदने से पहले किन फीचर्स पर ध्यान देना चाहिए...

1. ऑपरेटिंग सिस्टम (Operating System)

स्मार्टफोन खरीदने से पहले ये देख लेना चाहिए की फोन किस ऑपरेटिंग सिस्टम यानी OS पर काम करता है। इसमें आप अपने जरूरत और कीमत के अनुसार ओएस तय कर सकते हैं। हालांकि, अगर आप एक बेस्ट स्मार्टफोन चाहते हैं तो इसके लिए लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम (Latest Operating System) इस्तेमाल करना सही रहेगा। अगर आप लेटेस्ट OS VERSION 12 का स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो इसकी कीमत थोड़ी मंहगी हो सकती है।

2. बैटरी बैकअप (Battery Backup)

अगर आप कोई ऐसा लॉन्ग लास्टिंग स्मार्टफोन चाहते हैं जिसे बार-बार चार्ज करना न पड़े तो ऐसे में बैटरी बैकअप के बारे में जांच ले। इसके लिए आप 3500 mAh से 4000 mAh तक की बैटरी का भी चयन कर सकते हैं, इस तरह की बैटरी को बढ़िया भी माना जाता है। वहीं, अगर अच्छी बैटरी वाला स्मार्टफोन चाहते हैं तो इसके लिए 5 से 6 हजार mAh तक के विकल्प का चयन कर सकते हैं।

3. रैम (RAM)

अगर आप ऐसे फोन चाहते हैं जिसमें ज्यादा से ज्यादा डाटा स्टोर और ऐप का यूज किया जा सके तो इसके लिए आप अधिक रैम मैमोरी का विकल्प सेलेक्ट कर सकते हैं। हालांकि, ज्यादा रैम मैमोरी वाले स्मार्टफोन की कीमत थोड़ी ज्यादा होती है।

4. SD-कार्ड डेडिकेटेड स्लॉट (SD-card dedicated slot)

अगर आप ज्यादा स्टोरेज वाला फोन चाहते हैं तो इसके लिए डेडिकेटेड स्लॉट के साथ मैमोरी वाला फोन ले सकते है। मार्केट में कई ऐसे फोन हैं जो अच्छे इंटरनल स्टोरेजके साथ आते हैं। इस तरह के अधिक्तर फोनो में मैमोरी कार्ड के लिए अलग से स्लॉट नहीं होता है।

5. स्टेबिलिटी (Stability)

स्मार्टफोन खरीदने से पहले एक बार फोन का ट्रैक रिकॉर्ड चेक कर लें। देख लें कि इसका मॉडल पुराना कितना है और कैसा परफॉर्म करता है। कई बार फोन देखने में बढ़िया लगते हैं लेकिन परफॉर्मेस के मामले में खराब होते हैं।

Tags

Next Story