Mobile Tips and Tricks: घंटों चार्जिंग पर लगने के बाद भी नहीं होता आपका स्मार्टफोन Full Charge, तो जान लें ये 4 वजह...

कहीं न कहीं हम फोन (Mobile Tips and Tricks) पर निर्भर हो चुके हैं इससे टाइपास करने के अलावा कई ऑफिशियल वर्क भी हम स्मार्टफोन के जरिए करने लगें हैं। ऐसे में इसका सही तरीके से चलना काफी जरूरी है। यहां तक की फोन को चार्ज (Smartphone slow charging issue) करने के लिए भी हम अपना ज्यादा वक्त जया करने पसंद नहीं करते हैं। ये देखते हुए कई कंपनियां तो अब बड़ी और फास्ट चार्जिंग स्पोर्टर बैटरी के साथ स्मार्टफोन पेश करने लगी हैं।
हालांकि, फिर कई यूजर्स की शिकायत रहती है कि उनका फोन (How do you fix a slow charging phone) पहले के मुकाबले कम चार्ज हो रहा है। इसके अलावा कुछ यूजर्स तो इस चीज से भी परेशान हैं कि उनका फोन फुल चार्ज होने के लिए काफी समय लगता है। अगर आपके साथ भी कुछ ऐसा ही तो इसके लिए पीछे कारण आपको जानकर समस्या का हल कर लेना चाहिए। आइए आपको बताते हैं कि फोन क्यों इतने देर में चार्ज होता है और इस प्रॉब्लम को कैसे दूर किया जा सकता है?
1. चार्जिंग केबल या चार्जर के कारण
स्लो चार्जिंग होने का एक कारण खराब केबल या चार्जर भी हो सकता है। कई बार समय ज्यादा हो जाने पर फोन का चार्जिंग केबल अंदर से खराब हो जाता है, जो हमें बाहर से एक दम सही लगता है। सबसे जल्दी खराबी पतले और नाजुक वायर में होती है। वहीं, कुछ चार्जर्स में अंदर की तरफ धूल चली जाती है जो स्मार्टफोन की चार्जिंग स्पीड को कम कर देता है।
2. स्मार्टफोन में मौजूद ऐप्स
अगर फोन चार्ज करते समय इंटरनेट या वाइफाई ऑन है और बैकग्राउंड में ऐप एक्टिव हैं तो ऐसे में भी बैटरी चार्ज होने में समय लगता है। जल्दी चार्जिंग के लिए आप बैकग्राउंड से ऐप्स को क्लोज करें और इंटरनेट को भी बंद कर दें। अगर ज्यादा जल्दी चार्ज करना है तो फोन को स्वीचऑफ करके चार्ज करें।
3. सॉफ्टवेयर भी करें अपडेट
जो यूजर्स अपने फोन को अपडेट नहीं करते हैं उनका भी स्मार्टफोन चार्जिंग में ज्यादा समय लगता है। इसलिए जरूरी है कि अपने स्मार्टफोन के सॉफ्टवेयर को समय-समय पर अपडेट करते रहें। ऐसा न करने पर फोन में हीटिंग प्रॉब्लम भी हो सकती है।
4. स्मार्टफोन की बैटरी
अगर आपका फोन काफी पुराने है और चार्ज स्लो होता है तो ये समस्या आम है। ऐसे में नया स्मार्टफोन खरीदना ही एक विकल्प है जो आपको फास्ट चार्जिंग दे सकता है। 5 हजार से 10 हजार रुपये के शुरुआती कीमत में भी बड़ी बैटरी का स्मार्टफोन आसानी से मिल जाता है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS