बारिश में भीग गया है मोबाइल फोन तो फटाफट करें ये काम, घर पर ही हो जाएगा ठीक

बारिश में भीग गया है मोबाइल फोन तो फटाफट करें ये काम, घर पर ही हो जाएगा ठीक
X
अचानक आने वाली इस बारिश में कई बार हमारे साथ जेब में रखा मोबाइल फोन (mobile phone) भी भीग जाता है। आज इस रिपोर्ट में हम आपको मोबाइल के पानी में जाने या बारिश में भीग जाने की स्थिति में क्या करना चाहिए और क्या नही करना चाहिए, ऐसे मुख्य बिंदुओं के बारे में बताने जा रहे हैं।

Mobile wet in water: इन दिनों देशभर में बारिश का मौसम (rainy season) चल रहा है। खास तौर पर मानसून (monsoon) वाले परिवर्तनशील मौसम में कभी भी बारिश आ जाती है। अचानक आने वाली इस बारिश में कई बार हमारे साथ जेब में रखा मोबाइल फोन (mobile phone) भी भीग जाता है। आज इस रिपोर्ट में हम आपको मोबाइल के पानी में जाने या बारिश में भीग जाने की स्थिति में क्या करना चाहिए और क्या नही करना चाहिए, ऐसे मुख्य बिंदुओं के बारे में बताने जा रहे हैं।

बारिश में फोन भीग जाने पर क्या नहीं करें (What not to do if the phone gets wet in the rain)

  • अगर आपका मोबाइल फोन बारिश में भीग जाता है तो उसे बिलकुल भी ऑन करने का प्रयास न करें। ऐसा करने से फोन के अंदर शार्ट सर्किट होने की संभावना बढ़ जाती है।
  • फोन को तुरंत चार्ज पर लगाने की कोशिश न करें। ऐसा करने से आपके साथ कोई बड़ी दुर्घटना भी हो सकती है।
  • आप गीले फोन को हेयर ड्रायर को सुखाने का प्रयास न करें। ऐसा करने से मोबाइल के पार्ट्स खराब हो सकते हैं।
  • बहुत तेज हवा से भी फोन को सुखाने से बचें। ऐसा करने से कई बार पानी फोन के अंदरूनी पार्ट्स तक चला जाता है।
  • फोन के साइड बटन को भी दबाने का प्रयास न करें।

बारिश में फोन भीग जाने पर क्या करें (What to do if the phone gets wet in the rain)

  • अगर बारिश में भीग जाने के बाद भी आपका फोन चल रहा हो तो उसे ऑफ तुरंत ऑफ कर लें।
  • फोन में लगे सिम कार्ड या एसडी कार्ड को निकाल लें। अगर आप के फोन की बैटरी रिमूवेबल है तो उसे भी निकाल लें।
  • सूखे कपड़े की मदद से फोन के ऊपर के पानी को अच्छी तरह से साफ कर लें।
  • आप सूखे चावल से भरे डब्बे में फोन को कुछ घंटों के लिए डाल सकते हैं। सूखे चावल के दाने नमी को तेजी से सोख लेते है, इसलिए 24 से 48 घंटो तक ऐसा करने से फोन के अंदर का पानी निकल जाती है।
  • कुछ देर के लिए फोन को धूप पर भी सूखा सकते है। हालांकि ज्यादा देर तक धूप में सुखाने नुकसानदायक हो सकता है।
  • कोशिश करनी चाहिए की किसी आसपास के मोबाइल रिपेयरिंग दुकान पर जा कर फोन को दिखा लिया जाए।

Tags

Next Story