बेहद सस्ती और दमदार माइलेज के साथ आती ये मोटरसाइकिल, जानिए किन-किन मॉडल में उपलब्ध

क्या आप भी कर रहे हैं ऐसी बाइक की तलाश जो कम कीमत (Cheapest Bike in India) और ज्यादा माइलेज (Best Mileage Bike) के साथ आती हो? तो आज हम आपके लिए एक ऐसी बाइक (Bike 2022) लेकर आए हैं। जो एक छोटे बजट की बाइक मानी जाती है। ये किफायती होने के साथ दमदार माइलज में आती है। भारत की वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp Bike) कई शानदार बाइक्स को लॉन्च करती है। जिनमें सस्ती और महंगी दोनों तरह की मोटरसाइकिल उपलब्ध होती हैं। कंपनी ने अपनी हीरो एचएफ डीलक्स (Hero HF Deluxe) को पूरा पैसा वसूल बनाया है। आइए आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं...
किफायती और दमदार इंजन की बाइक
हीरो मोटोकॉर्प की एचएफ डीलक्स बाइक (Hero HF Deluxe 2022) BS6 मानकों वाले इंजन के साथ आती है। इसमें 97.2 सीसी का एयर-कूल्ड 4 सिंगल-सिलेंडर इंजन है, जो 8.24bhp और 8.05nm पीक टॉर्क जनरेट करता है. 1 लीटर पेट्रोल पर ये बाइक 83 किलो मीटर तक का माइलेज देती है। इस बाइक में 4-स्पीड ट्रांसमिशन है।
52,700 रुपये से शुरू कीमत
BS6 मानकों वाले एचएफ डीलक्स की एक्स शोरूम कीमत 52,700 रुपये है। जबकि Fi-i3S वाली बाइक की कीमत 63,400 रुपये हो जाती है। वहीं, इस बाइक के ड्रम ब्रेक अलॉय व्हील मॉडल की एक्सशोरूम कीमत 53,700 रुपये है। सेल्फ स्टार्ट मॉडल की एक्सशोरूम कीमत 61,900 रुपये है। इसका ब्लैक वेरिएंट मॉडल की कीमत 62,500 रुपये है।
हीरो HF डीलक्स की खासियत
अगर बात करें हीरो HF डीलक्स के खासियत की तो इसका पिछला भाग रियर स्वंग आर्म के साथ आता है। इसमें 2-स्टेप अडजस्टेबल सस्पेंशन भी दिया गया है। इसके पिछले हिस्से में 130 मिमी ड्रम ब्रेक है। वहीं, अगले हिस्से में टेलिस्कोपिक हाइड्रॉलिक सस्पेंशन दिया गया है। जबकि इसके अगले पहिये में 130 मिमी का ड्रम ब्रेक है। हीरो HF डीलक्स का ये बाइक ब्रेकिंग सिस्टम, कंबाइन्ड ब्रेकिंग सिस्टम (CBS) में आता है। वहीं, अगर आप सस्ती बाइक की तलाश में हैं तो इसका चयन कर सकते हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS