दमदार बैटरी और धांसू के कैमरे के साथ जल्द आने वाला है Motorola का 5G Smartphone, फीचर्स के आगे तो कीमत कुछ भी नहीं!

दमदार बैटरी और धांसू के कैमरे के साथ जल्द आने वाला है Motorola का 5G Smartphone, फीचर्स के आगे तो कीमत कुछ भी नहीं!
X
Moto G62 Launch Date: हाल ही में मोटोरोला ने मोटो जी52 (Motorola Moto G52) को भारतीय बाजार में उतारा है। वहीं, अब संभावना है कि कंपनी के और नए 5G स्मार्टफोन्स जल्द बाजार में आ सकते हैं। आइए इसकी कीमत और फीचर्स बताते हैं...

स्मार्टफोन की दुनिया में मोटोरोला (Motorola) सबसे पुरानी कंपनियों में से एक है। हालांकि, बीच में कंपनी का नाम कहीं लुपत हो गया था, लेकिन अब कुछ सालों से मोटोरोला फिर से मार्केट में अपने पैर पसार रही है। इस साल मोटोरोला ने अपने कई नए स्मार्टफोन्स (Motorola New Smartphone) को पेश किया है। हाल ही में मोटोरोला ने मोटो जी52 (Motorola Moto G52) को भारतीय बाजार में उतारा है। वहीं, अब संभावना है कि कंपनी के और नए स्मार्टफोन्स जल्द बाजार में आ सकते हैं।

बताया जा रहा है कि मोटो जी62 5जी (Moto G62 5G) भी आगामी स्मार्टफोन में से एक है। FCC सर्टिफिकेशन वेबसाइट की ओर से इस फोन की खासियत के बारे में जिक्र किया गया है। यहां पर फोन (Motorola Moto G62 5G) का मॉडल नंबर XT2223-2 बताया गया है, साथ में फोन के फीचर्स और अन्य जानकारी का भी खुलासा किया गया है, आइए Moto G62 के बारे में जानते हैं...

Moto G62 5G Specifications

मोटो G62 5G स्मार्टफोन Full HD+ रिजॉल्यूशन समेत पंच होल डिस्प्ले में आ सकता है, जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz या 120Hz हो सकता है। बॉक्स के बाहर Android 12 के साथ इस फोन के आने की पुष्टि की गई है।

Moto G62 5G Features

  • मोटो G62 5G स्मार्टफोन डुअल सिम सपोर्ट के साथ होगा।
  • ब्लूटूथ, डुअल-बैंड वाई-फाई और एनएफसी सपोर्ट होगा।
  • सुरक्षा के लिए एक साइड-फेसिंग फिंगरप्रिंट स्कैनर फीचर होने की संभावना है।

Moto G62 5G Battery & Camera

  • मोटो G62 5G स्मार्टफोन में 4,700 mAh की बैटरी होगी।
  • ये बैटरी 20W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।
  • ये फोन ट्रिपल कैमरा सिस्टम में होगा, जिसमें प्राइमरी लेंस 50 मैगापिक्सल के साथ होगा।

Moto G62 5G Price

अभी तक कंपनी ने Moto G62 5G स्मर्टफोन के लॉन्चिंग डेट को लेकर खुलासा नहीं किया है। हालांकि, संभावना है कि कंपनी इसे मई से जून में भारतीय बाजार में उतार सकती है। बात करें अगर वेरिएंट और उसकी कीमत की तो इसके 8GB तक रैम और 128GB तक इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट को पेश करने की संभावना है। उम्मीद है कि इसकी कीमत 20,000 रुपये से कम हो सकती है। जबकि, Moto G62 5G की संभावित कीमत 17,999 रुपये बताई जा रही है।

Tags

Next Story