भारत में लॉन्च हुआ Moto G73 5G स्मार्टफोन, जानें कीमत और फीचर्स

भारत में लॉन्च हुआ Moto G73 5G स्मार्टफोन, जानें कीमत और फीचर्स
X
मोटोरोला ने भारत में अपना नया बजट स्मार्टफोन Moto G73 5G लॉन्च कर दिया है। नए स्मार्टफोन को कई एडवांस फीचर्स के साथ पेश किया गया है।

Motorola Moto G73 5G in India: अपने यूजर्स के लिए स्मार्टफोन ब्रांड मोटोरोला नया बजट फोन लेकर आया है। मोटो ने भारत में Moto G73 5G लॉन्च कर दिया है। डिवाइस में 50-मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ डुअल रियर कैमरा, 6.5 इंच का फुल-एचडी+ डिस्प्ले और 8GB रैम है।

Moto G73 5G स्मार्टफोन की भारत में कीमत

भारत में मोटो जी73 5जी के 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 18999 रुपये निर्धारित की गई है। 16 मार्च से Moto G73 5G भारत में फ्लिपकार्ट और चुनिंदा रिटेल स्टोर्स के माध्यम से खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। स्मार्टफोन को ल्यूसेंट व्हाइट और मिडनाइट ब्लू कलर ऑप्शन के साथ पेश किया गया है। बैंक ऑफर्स का फायदा उठाकर स्मार्टफोन पर डिस्काउंट प्राप्त किया जा सकता है।

Moto G73 5G की स्पेसिफिकेशन

स्मार्टफोन फुल HD+ रिज़ॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.5 इंच के डिस्प्ले को सपोर्ट करता है। डिस्प्ले के बीच में एक छोटा होल-पंच है जिसमें सेल्फी कैमरा है। Moto G73 की मोटाई 8.29mm और वजन 181 ग्राम है। डिवाइस मीडियाटेक डायमेंसिटी 930 SoC से लैस है और इसमें 8GB रैम है। Moto G73 5G में एक डुअल रियर कैमरा सिस्टम है जिसमें f/1.8 लेंस के साथ 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड मैक्रो डेप्थ सेंसर शामिल है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए f/2.4 लेंस के साथ 16-मेगापिक्सल का फ्रंट-फेसिंग कैमरा है।

Moto G73 5G की बैटरी और फीचर्स

मोटो जी73 5जी में 5000mAh की बड़ी बैटरी है जो 30W TurboPower फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। यह डिवाइस 5G, Wi-Fi 802.11a/b/g/n/ac, Bluetooth 5.3, FM radio, GPS/A-GPS, NFC, LTEPP, GLONASS, USB Type-C सहित कई कनेक्टिविटी विकल्पों के साथ आता है।

Tags

Next Story