Moto Razr 40 की Look लॉन्च से पहले लीक, यहां देखें फीचर्स और कीमत

Moto Razr 40: मोटो अपना न्यू फोल्डेबल स्मार्टफोन (New Foldable Smartphone) जल्द लॉन्च करने वाला है। इस फोन का नाम Moto Razr 40 है। कंपनी ने अपने अपकमिंग फोल्डेबल फोन (Upcoming Foldable Phone) की लॉन्चिंग को टीज करना शुरू कर दिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस साल मोटो कंपनी Clamshell डिजाइन के साथ दो फोल्डेबल फोन लाने जा रही है। हालांकि, अभी तक इसके लॉन्च तारीख की घोषणा नहीं की गई है। नई फोटो के आने से फोन का डिजाइन सामने आ गया है। इसके अलावा फोन को किस कलर में लॉन्च किया जाएगा, इसका भी पता चल गया है। यहां पढ़ें इस फोन के फीचर्स।
बता दें कि मोटो इस फोन को Moto Razr Lite के नाम से लॉन्च करने जा रही है। इस फोन के डिजाइन की बात करें, तो इसमें Vegan Leather फिनिश दिया गया है। इस फोन को कुल चार कलर्स में लॉन्च किया जाएगा, जिनमें olive green, purple और cream shades रंग शामिल हैं। फोन के हिंग कवर को मेटल से बनाया गया है। वहीं, फोन को ग्लोसी फिनिश मिल रहा है।
यहां देखें फोन के फीचर्स
इसमें आपको कमाल के फीचर्स भी मिलने वाले है। इस फोन में कवर स्क्रीन से म्यूजिक प्लेबैक को भी कस्टमाइज कर सकेंगें। कवर स्क्रीन के आगे डुअल-कैमरा सेटअप के लिए दो कट आउट दिए गए हैं। कैमरा सेंसर पर एक छोटा LED फ्लैश मॉड्यूल भी है। हालांकि, अभी फोन के हिंग डिटेल का खुलासा अभी नहीं हुआ है। फोन में अंदर की तरफ फोल्डेबल डिस्प्ले मिलने वाली है, जहां पंच होल कटआउट मिलेगा।
फोन के अन्य फीचर्स जल्द होंगे जारी
स्क्रीन के चारों तरफ बेजल दिए गए हैं। फोन के राइट साइड में पावर और वॉल्यूम बटन मिलेंगे। वहीं, नीचे की तरफ USB Type-C पोर्ट और प्राइमरी स्पीकर ग्रिल दी गई है। स्मार्टफोन के स्टोरेज फीचर्स के बारे में अभी अधिक जानकारी नहीं मिल सकी है। उम्मीद है कि जल्द ही फोन के अन्य फीचर्स भी जारी किए जाएंगे।
ये भी पढ़ें...Nokia C22 गुरुवार को होगा लॉन्च, सिंगल चार्ज पर 72 घंटे चलेगी बैटरी
Tags
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS