Maruti Suzuki की कारों से लेकर Hero की मोटरसाइकिलें आज से हुई महंगी, यहां जानें कंपनियों ने कितने बढ़ाए दाम

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस (Corona Virus) का आतंक तो खत्म होने की ओर बढ़ रहा है मगर अब देश में महंगाई की मार आम आदमी के लिए बीमारी से बड़ा चिंता का विषय बनती जा रही है। लगभग हर चीज पर महंगाई लोगों को झेलनी पड़ रही है। वहीं ऑटो सेक्टर की ही बात करें तो यहां भी इसका प्रभाव सबसे अधिक पड़ रहा है। ऐसी स्थिति में कंपनियों की लागत लगातार बढ़ती जा रही है इसीलिए कई कंपनियों अपने व्हीकल के दाम बढ़ाने का निर्णय लिया है। प्रसिद्ध कंपनी मारुति सुजुकि इंडिया (Maruti Suzuki India) और हीरो मोटोकोर्प (Hero Motocorp) ने अपनी गाड़ियों के दाम बढ़ाने की घोषणा की है। बता दें कि यह बढ़े हुए दाम आज एक अप्रैल से लागू कर दिए गए हैं।
मोटरसाइकिल की सवारी इतनी होगी महंगी
देश की सबसे बड़ी Two Wheeler कंपनी Hero MotoCorp आम आदमी की इसी सवारी को थोड़ा महंगा करने जा रही है। बढ़ती लागत की वजह से कंपनी ने 1 जुलाई से अपनी मोटरसाइकिल और स्कूटर के दाम बढ़ाने की घोषणा की है। अलग-अलग मॉडल के हिसाब से ये बढ़ोत्तरी 3,000 रुपये तक हो सकती है।
मारुति इस साल में तीसरी बार बढ़ा रही दाम
देश की सबसे बड़ी कार कंपनी Maruti Suzuki India ने भी अपनी कारों के दाम 1 जुलाई से बढ़ा दिए हैं। हालांकि कंपनी ने अभी तक ये स्पष्ट जानकारी नहीं दी है कि किस मॉडल की कार कितनी महंगी होगी। लेकिन 2021 की शुरुआत से अब तक कंपनी दो बार अपने दाम बढ़ा चुकी है। पहली बार कंपनी ने जनवरी में और दूसरी बार अप्रैल में कारों की कीमत बढ़ाई थी। इन दोनों बढ़ोत्तरी को मिलाकर कंपनी अब तक 34,000 रुपये तक दाम बढ़ा चुकी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS